विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। देवस्थान विभाग द्वारा प्रबंधित राजकीय आत्मनिर्भर श्रेणी मंदिर श्री बिहारी जी के मूल गर्भ गृह में श्री बिहारी जी एवं श्री राधा जी की मूर्ति की प्रतिष्ठा 28 नवम्बर को प्रातः 9 बजे किला स्थित श्री बिहारी जी मंदिर में वैदिक रीति-रिवाज, विधि-विधान एवं अनुष्ठान के साथ की जायेगी।
देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त केके खण्डेलवाल ने बताया कि श्री बिहारी जी मंदिर में मूर्ति स्थापना प्रतिष्ठा के कार्यक्रमों की श्रृंखला में 27 नवम्बर को मंदिर श्री बिहारी जी के बाहरी प्रांगण में सायंकाल प्रसिद्ध भजन गायिका ब्रज रस अनुरागी पूर्णिमा दीदी (पूनम दीदी) श्री धाम वृन्दावन बरसाना द्वारा भजन संध्या की जावेगी। उन्होंने बताया कि 28 नवम्बर को बिहारी जी की विशेष मंगला आरती होगी। इसके उपरान्त श्रृद्धालुओं द्वारा हरे कृष्ण मिशन की भजन मंडली के सानिध्य में बिहारी जी की वृहद परिक्रमा लगायी जायेगी। प्रातः 9 बजे से हवन एवं अनुष्ठान तथा मूर्ति प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आरम्भ होगा जो दोपहर 1 बजे तक चलेगा। मंदिर में फूल बंगला सजाया जायेगा। सायं 5 बजे मूल गर्भ गृह में भगवान के दर्शन होगें एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि डीग की अशोक शर्मा की टीम द्वारा धार्मिक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जायेगी।