संविधान दिवस के तहत संगोष्ठी व अनेक कार्यक्रम का आयोजन

विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संविधान दिवस के उपलक्ष में संविधान को जानो जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत संगोष्ठी एवं प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम शनिवार को सरस्वती कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित किया गया द्य कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडवोकेट रघुवीर सिंह वर्मा थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमारा संविधान भारत के प्रत्येक नागरिक को एक व्यक्तिगत स्वतंत्रता की आजादी देता है आजादी से पूर्व हमारे नागरिकों को किसी भी प्रकार के कार्य करने  का अधिकार नहीं था द्य  राजतंत्र की भांति शासन था लेकिन देश आजाद हुआ और संविधान सभा का गठन हुआ संविधान तैयार करने में अनेक विषय विशेषज्ञों व देशों के संविधान से हमारे संविधान को तैयार किया गया और उसे 26  नवंबर 1949 को संविधान, अंगीकृत और अधिनियमित किया गया थाद्य  इसी को लेकर  26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है
उन्होंने कहा कि भारत में प्रत्येक व्यक्ति को अपनी बात कहने का, आंदोलन का और व्यक्ति की अभिव्यक्ति की आजादी का अधिकार दिया गया हैद्य  कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार गोपाल झा ने कीद्य इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारत आजादी से पूर्व भारत के नागरिकों को कोई भी कार्य करने का अधिकार नहीं था लेकिन जैसे हमारा देश आजाद हुआ उसके बाद में देश को चलाने के लिए एक संविधान की आवश्यकता महसूस की गई द्य संविधान सभा में डॉ राजेंद्र प्रसाद  और डॉ भीमराव अंबेडकर सहित अनेक विद्वानों द्वारा संविधान प्रारूप समिति द्वारा इसे 2 वर्ष 11 माह 18 दिन में संविधान तैयार किया गया द्य संविधान को व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली और बंधुत्व बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्प होकर संविधान सभा द्वारा 26 नवंबर को  इसे स्वीकार किया गया था द्य
 उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि  संविधान को जानने के लिए इसे पढ़ना बहुत जरूरी है अगर हम संविधान को पढ़ते हैं तो हमें एक नागरिक के संविधान में क्या अधिकार दिए गए हैं उनको जानना और उन पर अमल करना आज के युवाओं के लिए बहुत जरूरी है उन्होंने कहा कि आधुनिक युग में जन्मदिन , शादी की सालगिरह मनाते हैं उस पर हमें पहले जो किया  उस पर  आत्ममंथन करके उसमें जो भी नफा नुकसान रहता है उस पर सकारात्मक रहते हुए हम जीवन को उपयोगी कैसे बनाएं इस पर भी हमें विचार करना होगा द्य
 कार्यक्रम में जिला युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के सदस्य संयोजक दलीप वर्मा ने कहा कि भारतीय संविधान व्यक्ति को स्वतंत्रता से जीने की आजादी प्रदान करता है और संविधान में प्रत्येक नागरिक बंधा हुआ है  व्यक्तिगत स्वतंत्रता के तहत हमें कुछ अधिकार दिए गए हैं उन्होंने कहा कि किसी दूसरे के अधिकारों का अतिक्रमण होता है वहां हमारे अधिकार समाप्त हो जाते हैं उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे चारित्रिक निर्माण से मजबूत हो और वर्तमान में चल रहे सांस्कृतिक प्रदूषण से हमें बचना चाहिए उन्होंने केंद्र द्वारा चलाए जा रहे जन जागरूकता कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान की द्य
कार्यक्रम में सरस्वती स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ श्याम सुंदर शर्मा ने कहा कि संविधान दिवस की महत्वता जानने के लिए हमें आजादी से पूर्व और आज तक इन दोनों परिस्थितियों में कितना बदलाव हमने देखा इसको जानना बहुत जरूरी है आजादी से पूर्व और आज तक व्यक्ति के जीवन में सुख और आधारभूत सुविधाओं में बहुत बड़ा बदलाव और बहुत बड़ी क्रांति हम लोगों को देखने को मिलती है द्य कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक कैलाश चंद्र कुमावत ने केंद्र द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों की जानकारी प्रदान कीद्य
कार्यक्रम में  जिला साइकिलिंग संघ के संयुक्त सचिव योगेंद्र सिंह ,एडवोकेट लालचंद देव्रत, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक विजय सिंह, पूजा, निशा रानी, सनेहा और चंचल द्वारा भी संविधान दिवस पर विचार व्यक्त किए