मेडिकल कॉलेज लाईब्रेरी में सफाई अभियान आयोजित : प्रिंसिपल, सीनियर व रेजिडेंट डॉक्टर्स, इन्टर्स, स्टाफ ने दिया श्रमदान

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज बीकानेर के प्राचार्य डॉक्टर गुंजन सोनी की पहल पर आज रविवार को कॉलेज की लाईब्रेरी व ई-लाईब्रेरी मे सफाई अभियान चलाकर श्रमदान दिया गया।

 

इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी ने कहा की एसपीएमसी संस्थान पूरे देश मे अग्रणी शिक्षण संस्थान है, यहाँ से पढ़कर जाने वाले अनेक डॉक्टर्स ने आज विश्व स्तर पर अपनी पहचान बनाई है, किसी भी शिक्षण संस्था मे लाईब्रेरी का अपना एक अलग महत्व होता है, यहाँ बैठकर स्वाध्याय करके विद्यार्थी अपने निर्धारित लक्ष्य तक पहुँचता है, इसीलिए आज रविवार के दिन कॉलेज प्रशासन, डॉक्टर्स, इंटर्स एवं कार्मिकों ने श्रमदान करने का निर्णय किया।


सफाई अभियान के तहत लाइब्रेरी के हाॅल, रैंक्स, पुरानी किताबों, अलमीरा, कंप्यूटर कक्ष सहित विभिन्न स्थानों की विशेष सफाई की गयी।

सफाई अभियान के दौरान अतिरिक्त प्राचार्य डॉ. अनिता पारीक, डॉ. एन एल महावर, डॉ. रेखा आचार्य, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. माणक गुजरानी, डॉ. अनिता वर्मा, डॉ रति राम, डॉ. बरार, डॉ. प्रमोद ठकराल, डॉ. भूपेंद्र, डॉ. कांता भाटी, डॉ. धर्मवीर जाजडा, डॉ. मोहन सिंह, रेजिडेंट चिकित्सकों मे डॉ. राकेश (यूनियन अध्यक्ष) डॉ. कानाराम, डॉ. राम निवास, डॉ. अमित, डॉ. श्रीलक्ष्मी, डॉ. संदीप चाहर, इंटर्स स्टूडेंट्स मे डॉ. कृष्णा (यूनियन अध्यक्ष), डॉ. अंकित धायल, लाईब्रेरी इंंचार्ज जगदीप, निजी सचिव विनय गोस्वामी, ईएमड़ी इंचार्ज डॉ. विनोद छीम्पा, ब्लड बैंक से जगदीश शर्मा सहित अन्य स्टाफ ने अपना श्रम दान दिया।