विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। ई – श्रम एवं प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना के तहत अधिक से अधिक लोगों का पंजीयन करने तथा श्रमिकों को जोड़ने के लिए श्रम विभाग द्वारा विभिन्न स्थानों पर शिविर का आयोजन किया जायेगा ।
श्रम विभाग के सहायक श्रम आयुक्त भवानी प्रताप चारण ने बताया कि , विभाग द्वारा ई- श्रम एवं प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना के अंतर्गत जिले के विभिन्न स्थानों पर 29 नवम्बर से शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शिविरों के माध्यम से योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाने, पात्र नये व्यक्तियों का अधिक से अधिक पंजीयन करने तथा श्रमिकों को लाभांवित करने का कार्य किया जायेगा ।
सहायक श्रम आयुक्त चारण ने बताया कि, 29 नवम्बर को ग्राम पंचायत ईनाणा में, 30 नवम्बर को ग्राम पंचायत तरनाऊ में इसी प्रकार से 6 दिसम्बर को ग्राम पंचायत भाकरोद में, 8 दिसम्बर को नगर पालिका कुचेरा में, 13 दिसम्बर को डेह रोड़ चौराहा नागौर, 15 दिसम्बर को ग्राम पंचायत खरनाल में, 20 दिसम्बर को नगर पालिका मुण्डवा में तथा 22 दिसम्बर को फलौदी बस स्टैंड, बीकानेर चौराहा नागौर पर शिविर का आयोजन किया जायेगा । उन्होंने बताया कि उक्त स्थानों पर शिविर का आयोजन सुबह 10 बजे से 2 बजे तक होगा ।