विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। मुख्य निर्वाचन अधिकारी निर्वाचन विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के संदर्भ में जिले की समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 17 प्लस एवं 18-19 एवं उससे उपर के सभी वंचित मतादाताओं का मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु स्वीप कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 28.11.2022 को सरकारी व गैरसरकारी विद्यालय एवं महाविद्यालय के छात्र व छात्राओं की रैली का शुभारंभ जिला मुख्यालय एवं समस्त उपखण्ड अधिकारी कार्यालयों परिसर में किया गया।
यह रैली शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई मानव श्रृखंला के रूप में भारत के नक्शे व स्लोगन ‘मेरा वोट मेरा भविष्य’ में समायोजित होकर सम्पन्न हुई। इस दौरान दिनांक 09.11.2022 से 08.12.2022 तक निर्वाचक नामावली में नव मतदाता पंजीकरण, विलोपन, पीडब्लयूडी फार्म सबंधी कार्य यथा 6,7,8 एवं 6बी व अन्य तथा विभागीय ऑनलाईन ऐप- जैसे वोटर हैल्प लाईन ऐप, एनवीएसपी ऐप, वोटर पोर्टल, एवं सीईओ राजस्थान विभागीय वेबसाईट के माध्यम से नव मतदाता पंजीकरण की जानकारी आमजन को दी गई।