विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। सहकारिता मंत्री श्री उदयलाल आंजना ने सोमवार को सिरोही जिले की ग्राम सेवा सहकारी समिति मण्डार में 500 मीट्रिक टन वेयर हाउस का फीता काटकर विधिवत रूप से लोकार्पण किया।
इस मौके पर सहकारिता मंत्री श्री उदयलाल आंजना ने कहा कि राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से प्रदेश आज मॉडल स्टेट बनकर उभर रहा है। प्रदेश सरकार ने विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर नए आयाम स्थापित किए है। उन्होंने सहकारिता समितियों एवं किसानहितों के बारें में समितियों द्वारा उठाए जाने वाले फायदों व विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस वेयर हाउस से इसके आसपास के क्षेत्र के कृषक भाईयों को इसका लाभ मिलेगा।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा आमजन के लिए कई योजनाए चलाई गई है, जिसमें मुख्यमंत्री चिंरजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना,इंदिरा रसोई,किसान भाईयों के लिए फसली ऋण, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गांरटी योजना द्वारा शहरी क्षेत्र में आमजन को 100 दिन का रोजगार सुनिश्चित किया गया है। सरकार द्वारा किसान भाईयों के लिए कई योजना है, उनका लाभ उठाना चाहिए।
इस मौके पर सिरोही सेण्ट्रल को ऑपरेटिव बैंक के प्रबंधक श्री नारायण सिंह चारण ने वेयर हाउस की संपूर्ण जानकारी दी।
इस दौरान रेवदर उपखंड अधिकारी श्री दुदाराम, मण्डार ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष छगनलाल राणा, इब्राहिम खां भाटी,हिमपाल सिंह, किसान संघ जिलाध्यक्ष मावाराम, भला राम, भवानी सिंह भटाणा, सहित बडी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद थे।