मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत कल (मंगलवार को) करेंगे “मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना” और “मुख्यमंत्री निशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना “का वर्चुअल शुभारंभ

जिला – ब्लॉक और ग्राम पंचायत स्तर पर जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण रहेंगे उपस्थित

विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। बजट घोषणा के अनुसरण में मंगलवार को प्रातः 11:00 बजे मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत वर्चुअल माध्यम से “मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना” एवं “मुख्यमंत्री निशुल्क यूनिफॉर्म वितरण” योजनाओं का राज्य स्तर पर शुभारंभ करेंगे । उक्त कार्यक्रम जिला, ब्लॉक , ग्राम पंचायत मुख्यालय एवम विद्यालय स्तर पर सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के माध्यम से  वी.सी. के जरिए प्रसारित किया जाएगा ।
एडीएम श्रीमती प्रतिभा देवठिया ने बताया कि उक्त कार्यक्रम के दौरान जिला स्तर पर विधायक , जिला प्रमुख , नगर निगम/ नगर परिषद्/ नगरपालिका के मेयर/सभापति/अध्यक्ष व सदस्यगण एवम् जिला स्तरीय अधिकारीगण योजनाओं का शुभारंभ करेंगे।  ब्लॉक स्तर पर विधायक, पंचायत सीमित प्रधान , नगरपालिका अध्यक्ष व सदस्य गण , उपखंड अधिकारी व ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण और वहीं पंचायत स्तर पर सरपंच , वार्ड पंच एवम पंचायत स्तरीय कार्मिक व स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा योजनाओं का शुभारंभ किया जायेगा ।