कलक्टर ने विद्यार्थियों को अपने हाथ से दूध पिलाकर की योजना की शुरूआत
विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। राजकीय विद्यालयों में कक्षा एक से 8 तक की कक्षाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना एवं मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना का जिला स्तरीय शुभारम्भ समारोह कार्यक्रम मंगवालर को शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में आयोजित हुआ।
इस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला कलक्टर टीना डाबी ने बताया कि इस योजना के तहत मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना में मिड-डे-मील योजनान्तर्गत राजकीय विद्यालयों, मदरसों एवं विशेष प्रशिक्षण केन्द्रों के कक्षा एक से 8 तक के छात्र-छात्राओं को सप्ताह में दो दिवस, मंगलवार एवं शुक्रवार को पाउडर मिल्क से तैयार दूध उपलब्ध कराया जायेगा। कक्षा एक से 5 तक के विद्यार्थियों को 15 ग्राम पाउडर मिल्क से तैयार 150 मि.ली. तैयार दूध एवं कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों को 20 ग्राम पाउडर मिल्क से तैयार 200 मि.ली. तैयार दूध चीनी मिला कर पीने के लिए उपलब्ध कराया जायेगा।
कलक्टर डाबी ने मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना के सम्बन्ध में बताया कि कक्षा एक से 8 तक के समस्त विद्यार्थियों को यूनिफॉर्म फैब्रिक को 2 सैट निःशुल्क दिए जाएंगे। विद्यार्थियों को यूनिफॉर्म सिलाई के लिए भी राशि उपलब्ध कराई जायेगी।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बीस सूत्री कार्यक्रम के उपाध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर ने बताया कि यह राज्य सरकार की अभिनव योजना है] जिसका हम सभी को व्यापक प्रचार-प्रसार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई यह योजना राजकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए वरदान सिद्ध होगी। कार्यक्रम को नगरपरिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला] पूर्व जिला प्रमुख एवं राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती अंजना मेघवाल और पूर्व प्रधान अमरदीन ने भी सम्बोधित किया।
कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलक्टर गोपाल लाल स्वर्णकार] नगर विकास न्यास की सचिव सुनीता चौधरी] उप खण्ड अधिकारी जगदीश आसिया, जैसलमेर नगरपरिषद् आयुक्त लजपाल सोढ़ा] उप जिला प्रमुख डॅा. बी.के. बारूपाल] जैसलमेर प्रधान रसाल कंवर] जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष अमीन खां] जिला शिक्षा अधिकारी] प्रारम्भिक शिक्षा रामनिवास शर्मा सहित बड़ी संख्या में शिक्षक और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ व्याख्यता और उद्घोषण श्री विजय बल्लाणी ने किया।
कलक्टर ने अपने हाथ से पिलाया स्कूली छात्रों को दूध
जिला कलक्टर टीना डाबी और अन्य अतिथियों ने अपने हाथ से दूध पिलाकर मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना की शुरूआत की। इसके साथ ही कुछ छात्र-छात्राओं को प्रतिकात्मक रूप से यूनिफॉर्म प्रदान कर मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना की शुरूआत की।