विनय एक्सप्रेस समाचार,जयपुर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने स्थानीय नागरिकों और जनप्रतिनिधियों की मांग पर भरतपुर जिले में नौगांवां-सीकरी सड़क और दिल्ली-वड़ोदरा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे क्रॉसिंग पर वाहनों के उतार-चढ़ाव के लिए इंटरचेंज फ्लाइओवर के निर्माण को स्वीकृति दी है। इसके लिए उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के प्रस्ताव का अनुमोदन कर दिया है, जिसके तहत अतिरिक्त भूमि का अधिग्रहण करने के लिए राज्य सरकार 13.97 करोड़ रूपए व्यय करेगी।
प्रस्ताव के अनुसार, भारतमाला परियोजना के अन्तर्गत निर्माणाधीन दिल्ली-वड़ोदरा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे (एनएच-148एन) पर नौगांवां-सीकरी सड़क पर चलने वाले हल्के वाहनों के लिए एलवीयूपी (लाइट व्हीकुलर अंडरपास) का निर्माण किया जाना था। लेकिन अब राज्य सरकार ने स्थानीय नागरिकों की मांग और क्षेत्र में रोजगार के अवसरों की संभावनाओं के दृष्टिगत यहां फ्लाइओवर बनाने का निर्णय लिया है, ताकि इस जगह से वाहनों का एक्सप्रेस-वे के जरिए दिल्ली से वड़ोदरा तक आवागमन हो सके
श्री गहलोत ने इसके लिए केन्द्रीय सडक परिवहन मंत्री को पत्र लिखकर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे क्रॉसिंग पर इंटरचेंज फ्लाइओवर के निर्माण की मांग की थी। केन्द्र सरकार ने इस मांग को स्वीकार करते हुए कहा कि फ्लाइओवर और इंटरचेंज निर्माण के लिए 25.82 हैक्टेयर अतिरिक्त भूमि की आवश्यकता होगी, जिसका व्यय राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाए। राज्य सरकार इस अतिरिक्त भूमि अधिग्रहण के लिए 13.97 करोड़ रूपए का खर्च वहन करेगी।
नौगांवां-सीकरी सड़क और दिल्ली-वड़ोदरा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे की क्रॉसिंग पर वाहनों के चढ़ने-उतरने की सुविधा उपलब्ध होने से यहां से सटे अलवर और भरतपुर जिलों के क्षेत्रों में आर्थिक तथा व्यापारिक गतिविधियां बढ़ेंगी तथा स्थानीय स्तर पर विभिन्न प्रकार के व्यवसाय और रोजगार के अवसर पैदा होंगे।