मेगा जॉब फेयर में अभ्यर्थी को मिला 5 लाख का पैकेज : जताया राज्य सरकार का आभार

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राजस्थान मेगा जॉब फेयर में कई अभ्यर्थियों को अच्छे पैकेज के साथ आफर लेटर मिला। मोदी डेयरी द्वारा एक अभ्यर्थी सुनील दत्त को 5 लाख रुपए सालाना पैकेज की नौकरी दी गई। सुनील को डेयरी के लेखा विभाग में यह अवसर प्रदान किया गया।


इस अवसर पर सुनील दत्त ने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा राज्यभर के युवाओं के लिए आयोजित कराए गए इस मेले से युवाओं को एक प्लेटफार्म मिला है। इसके माध्यम से युवा विभिन्न कंपनियों में अपनी योग्यता के अनुसार नौकरी प्राप्त कर सकते हैं ।

जॉब फेयर के माध्यम से राज्यभर से आए हजारों युवाओं को विभिन्न कंपनियों द्वारा नौकरियां प्रदान की जा रही है।


इंदिरा गांधी क्रेडिट कार्ड योजना के तहत दिया गया 50 हजार रुपए की राशि का चैक इस दौरान मुख्यमंत्री गहलोत द्वारा इंदिरा गांधी क्रेडिट कार्ड योजना के तहत स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया द्वारा किराणा स्टोर संचालिका सीमा देवी को 50 हजार रुपए राशि का चैक भी प्रदान किया गया।