विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। जिला कलक्टर श्री नमित मेहता के निर्देशानुसार जिले में ब्लॉक मुख्यालयों पर पंचायत समितियों में पालनहार योजना अन्तगर्त वार्षिक सत्यापन / नवीनीकरण से लंबित आवेदन पत्रों के निस्तारण किये जाने के लिए अभियान के रूप में एक दिसम्बर से 21 दिसम्बर तक विशेष शिविरो का आयोजन किया जायेगा।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सहायक निदेशक श्री ज्योति प्रकाश अरोड़ा ने बताया कि राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजना पालनहार योजना से जुड़े बच्चों को योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु प्रतिवर्ष विद्यालय में नियमित अध्ययनरत होने का प्रमाण पत्र या आंगनवाड़ी मे पंजीकृत होने का प्रमाण पत्र प्रार्थी द्वारा ई-मित्र माध्यम से पोर्टल पर अपलोड करवाये जाने का प्रावधान है ।
योजना से जुड़े पालनहारों को योजना का नियमित लाभ प्रदान कराये जाने हेतु श्रीमान जिला कलक्टर महोदय के निर्देशानुसार पाली जिले के ब्लॉक मुख्यालयों पर पंचायत समितियों में पालनहार योजना के वार्षिक सत्यापन / नवीनीकरण हेतु 1 दिसम्बर से विशेष शिविरों का आयोजन कर पोर्टल पर बच्चों के अध्ययन प्रमाण पत्र अपलोड करवा कर योजना अन्तर्गत वार्षिक सत्यापन / नवीनीकरण करवाया जायेगा।
जिले में दिनांक 1, 2 तथा 5 दिसम्बर व 13, 14 व 15 दिसम्बर 2022 को सोजत, रानी, रोहट, रायपुर व बाली में तथा दिनांक 7. 8 तथा 9 दिसम्बर व 19, 20 तथा 21 दिसम्बर 2022 को पाली, सुमेरपुर, मारवाड़ जंक्शन, जैतारण व देसुरी में ब्लॉक मुख्यालयों पर पंचायत समितियों में विशेष शिविर का आयोजन कर उक्त कार्य करवाया जायेगा।
उन्होंने बताया कि इन निर्धारिता दिवस पर योजना के लाभार्थी वार्षिक सत्यापन / नवीनीकरण से शेष रहे बच्चों के विद्यालय / आंगनवाड़ी से प्रमाण पत्र जारी कर शिविर में आकर वार्षिक सत्यापन करवाये ताकि लाभार्थियों को नियमित रूप से योजना का लाभ प्राप्त हो सके।