जिला कलेक्टर नमित मेहता ने किया शुभारंभ
विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। पाली शहर में अपने आशियाने का सपना देख रहे सैकड़ों लोगों के लिए बुधवार का दिन शुभ समाचार लेकर आया। नगर विकास न्यास पाली की पहली आवासीय योजना श्री कृष्णा नगर में भूखंड आवंटन के लिए लॉटरी का शुभारंभ बुधवार को बांगड़ राजकीय विद्यालय सभागार में जिला कलेक्टर श्री नमित मेहता के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इसमें भूखण्डों का लॉटरी के जरिये आवंटन किया गया।
प्रारम्भ में जिला कलेक्टर श्री मेहता के विद्यालय पहुंचने पर यूआईटी सचिव वीरेन्द्रसिंह चौधरी सहित अन्य ने स्वागत किया। सचिव चौधरी ने बताया कि श्री कृष्णा नगर आवासीय योजना में कुल 913 भूखंड हैं। नियमानुसार 651 (80 प्रतिशत ) भूखण्डों का आवंटन लॉटरी के माध्यम से किया जाना है। इसके लिए कुल 476 आवेदन प्राप्त हुए, इनमें से 4 आवेदन लंबित हैं, शेष के लिए लॉटरी की गई।
जिला कलेक्टर श्री मेहता में सर्वप्रथम ईडब्लूएस श्रेणी में राजकीय कर्मचारियों के आवेदनों की लॉटरी निकली। इसके पश्चात केटेगरी वार लॉटरी प्रक्रिया की गई। इस दौरान लॉटरी कमेटी में यूआईटी सचिव सहित कलेक्टर प्रतिनिधि के तौर में मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती दीप्ति शर्मा, यूआईटी के अधिशासी अभियंता सुरेंद्र कुमार विश्नोई, सहायक लेखाधिकारी इंद्रमल डाबी, उप नगर नियोजक इंद्रजीत राठौड़, सहायक विधि परामर्शी सहित बड़ी संख्या में आवेदक मौजूद रहे।
इन श्रेणियों में हुई लॉटरी
लॉटरी प्रक्रिया में ईडब्लूएस, एलआईजी तथा एमआईजी श्रेणियों में क्रमश: 102, 194 तथा 106 भूखंड आवंटित हुए। इनमें भी प्रत्येक श्रेणी में राजकीय कर्मचारी, सैनिक, एससी, एसटी, पत्रकार, दिव्यांग तथा सामान्य 7 वर्गों की अलग-अलग लॉटरी निकाली गई।
आवंटन पत्र, डिमांड नोटिस प्राप्त करने का आग्रह
यूआईटी सचिव चौधरी ने सभी आवंटियों को बधाई देते हुए भूखंड आवंटन पत्र तथा राशि जमा कराने के लिए डिमांड नोटिस कार्यालय से प्राप्त करने का आग्रह किया। साथ ही ये पत्रावलियां डाक से भी आवंटियों को भेजे जाने की जानकारी दी। चौधरी ने बताया कि लॉटरी से आवंटन योग्य शेष भूखण्डों के लिए जल्द ही पृथक से विज्ञप्ति जारी की जाएगी।