विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। चिकित्सा विभाग द्वारा गुरुवार 1 दिसम्बर को जिले के समस्त चिकित्सा स्थानों पर स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा मातृ शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस (एमसीएचएन-डे) आयोजित कर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएगी। सीएमएचओ डॉ. ओपी चाहर ने बताया कि गुरुवार को निर्धारित कार्य योजनानुसार एमसीएचएन-डे को महोत्सव के रूप में आयोजित कर जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी), प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (पीएचसी) एवं उपस्वास्थ्य केन्द्र (सबसैण्टर) पर टीकाकरण सत्रों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले में आयोजित टीकाकरण सत्रों में गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों का टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं का पंजीयन कर प्रसव पूर्व जांच व परामर्श तथा आयरन फोलिक एसिड की गोलियों का वितरण कर स्वास्थ्य सेवाओं से लाभांवित किया जाएगा। स्वास्थ्य कार्मिकों द्वारा पोषण अभियान अंतर्गत पोषण के बारे में जानकारी भी प्रदान की जाएगी। डॉ. चाहर ने बताया कि जिला अधिकारियों, खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारियों, प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों व सुपरवाइजरी स्टाफ द्वारा गुरुवार को एमसीएचएन डे पर आयोजित टीकाकरण सत्रों का निरीक्षण भी किया जाएगा।