श्री बिहारी जी मंदिर में छप्पन भोग दर्शन एवं प्रसाद वितरण 4 को

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। देवस्थान विभाग द्वारा किला स्थित श्री बिहारी जी मंदिर में 4 दिसम्बर को व्यंजन द्वादशी के अवसर पर छप्पन भोग दर्शन, झांकी एवं प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त कृष्ण कुमार खण्डेलवाल ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार देवस्थान विभाग द्वारा प्रदेश के पांच प्रमुख मंदिरों में यह आयोजन किया जायेगा जिसमें जोधपुर के रसिक बिहारी जी मंदिर, जयपुर के ब्रजनिधि जी मंदिर, अलवर के मथुराधीश जी मंदिर, उदयपुर के जगदीश जी मंदिर एवं भरतपुर के श्री बिहारी जी मंदिर शामिल हैं। उन्होंने बताया कि व्यंजन द्वादशी के शुभ अवसर पर प्रदेश की सुख, समृद्धि एवं शान्ति के लिए विभाग द्वारा श्री बिहारी जी मंदिर मंे छप्पन भोग दर्शन, झांकी एवं प्रसाद का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।