विनय एक्सप्रेस समाचार, चुरू। कतर में रहने वाले राजस्थान के लोग शुक्रवार शाम पर राजस्थानी धमाल पर झूमते नजर आए। कार्यक्रम संयोजक रियाज खान घांघू ने बताया कि आपसी भाईचारे और लोक संस्कृति को आगे बढाने के लिए किये गए इस कार्यक्रम में शिरकत करने वाले सभी प्रवासियों में उत्साह देखते ही बना। उन्होंने बताया कि कट्टरता एवं उन्माद के वातावरण के उलट यह आपसी सहिष्णुता और भाईचारा बढाने वाला कार्यक्रम किया गया, जिसका सभी लोगों ने जोरदार स्वागत किया। उन्होंने बताया कि प्रेम और आपसी भाईचारे का कोई विकल्प नहीं हो और हम सब मिलकर ही एक खुशहाल दुनिया बना सकते हैं।
उन्होंने बताया कि कतर का दिल कहे जाने वाले कॉर्निश एरिया में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। राजस्थानी कम्युनिटी के लोगों ने धमाल गाते हुए कार्यक्रम का लुत्फ उठाया। उन्होंने बताया कि यह इस तरह का पहला कार्यक्रम कतर में आयोजित किया गया, जिसका दुनिया के विभिन्न देशों के लोगों ने भी आकर लुत्फ उठाया। कार्यक्रम में मुबारिक खान पहाड़ियान झुंझुनूं, निजाम खान, शेर खान नसवाण, आरिफ दौलतखानी, अमीलाल झुंझुनूं, गिरधारी लाल मांडेला, भंवर लाल सैनी, सत्यनारायण छाजुसर आदि की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही।