राज्य सरकार का इंटेलिजेंस नाकाम : गैंगस्टर की हत्या के मामले में नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने दी कड़ी प्रतिक्रिया

विनय एक्सप्रेस समाचार, सीकर। सीकर में हुई दिनदहाड़े गैंगस्टर राजू ठेहठ की हत्या के बाद अब आरएलपी राष्ट्रीय अध्यक्ष और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल गहलोत सरकार के खिलाफ आक्रोश प्रकट कर रहे है. सीकर पहुँच कर बेनीवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि घटना को लेकर राज्य सरकार और इंटेलिजेंस नाकाम रही है। बेनीवाल ने कहा कि नागौर के कोर्ट परिसर के पास भी इस तरह से घटना हुई है. सीकर में भी आरोपी स्कूल के मालिक के बच्चे को उठाकर ले जाते हैं.गैंगवार की घटनाएं सीकर में पिछले 20 सालों से चल रही है. इसमें कई किसान के बेटे को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा. सीकर की यह घटना राजस्थान में जंगलराज की तरफ संकेत देता है. बेनीवाल का कहना है कि डीजीपी-सीएम सभी राहुल गांधी की यात्रा में जुटे हुए है. पुलिस प्रशासन हो या सरकार, सभी का ध्यान वहीं है. पुलिस का कोई इंटेलिजेंस का सिस्टम ही नहीं था.पुलिस अगर चाहती तो इस घटना को रोका जा सकता था. उन्होंने यहा तक कह दिया कि एक निर्दोष व्यक्ति जिसका कोई लेना-देना ही नहीं था, उसको भी मार दिया गया. मृतक की बच्ची बिलख रही है. मैं सीएम से पूछना चाहता हूं कि अब इस बात पर अपनी चुप्पी तोड़ो, जब आप हर चीज पर बोल रहे हो।