जैसलमेर – जल संचय के संदेश को पेंटिंग के जरिये दीवारों पर उकेरा

vinay express logo

विनय एक्सप्रेस समाचार,जैसलमेर। र्नेहरू युवा केन्द्र जैसलमेर तथा अपणायत संस्थान द्वारा विश्व जल दिवस के अवसर पर सोमवार को जल संचय के संदेश को आमजन तक पहुंचाने के लिए दीवारों पर पेंटिंग और नारा लेखन करवाया।

इस दौरान दीवारों पर पेंटिंग के तहत आंगनवाड़ी केंद्र के बाहर और पेयजल टंकी पर पेंटिंग करवाई गई है । वही गांव के मुख्य मागोर्ं और गलियों में जल बचाने के संदेश का नारा लेखन किया गया ।

 अपणायत संस्थान के सदस्य ताराचंद पूनड़ ने बताया कि शुष्क मरुस्थलीय जिले में पानी की किल्लत हमेशा से रही है। ऎसे में पानी का सदुपयोग हो इसके लिए लगातार जन जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से लोगो को जागरूक कर रहे है ।

नेहरू युवा केन्द्र जैसलमेर और अपणायत संस्थान द्वारा दीवारों पर जल संचय की पेंटिंग ओर नाराें से लोगाें को जल के संरक्षण के लिए जागरूक करने के साथ उनकी समझ को और गहरा कर रहे हैं ।