ब्लॉक स्तरीय समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। ब्लॉक स्तरीय वर्चुअल समीक्षा बैठक बुधवार को जिला कलेक्टर पीयूष समारिया की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित वीसी कक्ष में आयोजित हुई ।
बैठक में जिला कलेक्टर ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना के कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिक से अधिक नए पंजीयन करने, लघु व सीमांत कृषकों एवं संविदा कर्मियों के पंजीयन का नवीनीकरण प्राथमिकता के साथ करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया साथ ही उन्होंने चिरंजीवी बीमा योजना के तहत बुक किए जाने वाले बड़े एवं सर्जिकल पैकेज से संबंधित कार्य की मॉनिटरिंग करने के निर्देश भी दिए ।
इस दौरान उन्होंने स्कूली विद्यार्थियों को वितरित की गई यूनिफॉर्म को सिलवाने के कार्य से संबंधित निर्देश देते हुए कहा कि इसके लिए स्वयंसेवी समूह एवं राजीविका के तहत कार्य कर रहे स्वयं सहायता समूहों का सहयोग लिया जाए ।
बैठक में जिला कलेक्टर पीयूष समारिया ने सरकारी विद्यालयों में स्कूली बच्चों के आधार एवं जनाधार पंजीकरण की जानकारी लेते हुए उनका शीघ्र प्रमाणीकरण करने के निर्देश दिए । उन्होंने एनीमिया मुक्त राजस्थान कार्यक्रम के अंतर्गत चिन्हित बालिकाओं को नियमित रूप से टेबलेट का वितरण करने एवं हर मंगलवार को शक्ति दिवस के रूप में मनाने के लिए सुचारू व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला कलेक्टर ने
खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत लंबित पड़े आवेदनों का निस्तारण प्राथमिकता के साथ किए जाने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने चुनाव संबंधी कार्यों की चर्चा करते हुए नए मतदाताओं का नाम जोड़ने एवं दिव्यांग मतदाताओं का चिन्हीकरण करने के निर्देश दिए, साथ ही उन्होंने आधारभूत संरचना के कार्यों से संबंधित सीएम वर्क मैनेजमेंट सिस्टम पोर्टल पर प्रगति की समीक्षा करते हुए अधूरे कार्य को समय पर पूरा करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।

इस दौरान बैठक में जिला परिषद सीईओ रणजीत गोदारा, अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी दिलीप कुमार, आईसीडीएस के उपनिदेशक विजय कुमार, सीडीईओ सुरेंद्र सिंह शेखावत, उपखंड अधिकारी नागौर सुनील पवार, सीएमएचओ डॉ महेश वर्मा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे ।