विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। अल्पसंख्यक मामलात विभाग द्वारा अल्पसंख्यकों के सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक विकास के लिए माननीय प्रधानमंत्री के नये 15 सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा बैठक अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर सुभाष चन्द्र गोयल की अध्यक्षता में शुक्रवार को आयोजित हुई।
अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर सुभाष चन्द्र गोयल ने अल्पसंख्यक समुदाय संबंधी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने तथा जन जागरूकता बढाने के लिए अल्पसंख्यक विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चों का नामांकन विद्यालयों में बढाने के लिए प्रवेशोत्सव कार्यक्रम, वहीं पोषाहार की उचित सुविधाऐं प्रदान कराई जायें। उन्होंने अल्पसंख्यक समुदाय के युवाओं को रोजगार से जोडने के लिए तकनीकी प्रशिक्षण देने के निर्देश दिये साथ ही अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थियों को अनुप्रति कोचिंग योजना से जोडकर प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करायें जिससे उनका सरकारी विभागों में प्रतिनिधित्व बढें।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्रीमती राखी शर्मा ने विभिन्न विभागों के समन्वय से प्रधानमंत्री के नये 15 सूत्रीय कार्यक्रम की प्रगति के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।
बैठक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय प्रेमसिंह कुंतल, अग्रणी बैंक अधिकारी भूपेन्द्र जैन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ लक्ष्मण सिंह, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक बीएल मीना सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।