ब.ज.सि. रामपुरिया जैन विधि महाविद्यालय, बीकानेर

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। शहीद दिवस के अवसर पर पैदल मार्च एवं कोरोना जागरूकता रैली का आयोजन
महाविद्यालय की रासेयो की दोनों इकाईयों के द्वारा आज शहीद दिवस के अवसर पर रासेयो के स्वयंसवेकों के द्वारा पैदल मार्च का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय की रासेयो की दोनों इकाईयों के स्वयंसेवकों ने रोसेयो प्रभारी डाॅॅ. रीतेश व्यास तथा कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. बालमुकुन्द व्यास के निर्देशन में जयनारायण व्यास काॅलोनी तथा आस पास के क्षेत्रों में शहीद भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव के चित्रों के साथ भारत माता की जय, इंकलाब जिन्दाबाद के नारों के साथ इन शहीदों की शहादत को याद करते हुए पैदल मार्च किया। रैली के दौरान स्वयंसेवकों ने देशभक्ति के नारों तथा गीतों का प्रयोग करते हुए नागरिकों को शहीद दिवस पर देश के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों का न्यौछावर करने वाले शहीदों की शहादत को याद दिला दिया। आस पास के लोगों ने भी तालियां बजाकर स्वयंसेवकों के कार्य को सराहा।
रैली से पूर्व रासेयो इकाईयों के द्वारा एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए काॅलेज शिक्षा निदेशालय के सहायक निदेशक डाॅं. राकेश हर्ष थे। डाॅ. हर्ष ने स्वयंसेवको को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत को 200 सालों की गुलामी से मुक्ति स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहूती देने वाले वीर शहीदों की शहादत का परिणाम है और आज आप और हम जिस स्वतंत्र भारत में निवास कर रहे है उसमें कई नौजवानों, बुजुर्गो, महिलाओं तथा बच्चों का अविस्मरणीय योगदान है जिसे हम किसी भी प्रकार से भुला नहीं सकते।
महाविद्यालय के प्राचार्य डा. अनन्त जोशी ने स्वयंसेवकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शहीद दिवस पर इस प्रकार का आयोजन करने पर रासेयो इकाईयां तथा स्वयंसेवक बधाई के पात्र है। उन्होंने स्वयंसेवकों को साधुवाद करते हुए कहा कि स्वत्रंतता आन्दोलन के शहीदों को याद करके रैली निकालकर लोगों को शहीदों की शहादत याद दिलाना उन शहीदों को एक प्रतीकात्मक श्रद्धांजली है।
गोष्ठी को रासेयो प्रभारी डाॅ. रीतेश व्यास, कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. बालमुकुन्द व्यास तथा स्वयंसेवकों ने भी सम्बोधित किया।
गोष्ठी के पश्चात दो मिनट का मौन रखकर स्वतंत्रता संग्राम के सभी शहीदों को श्रद्धांजली प्रदान की गई।
पैदल मार्च तथा रैली के पश्चात् रासेयो की दोनों इकाईयों के स्वयंसेवकों के द्वारा जयनारायण व्यास काॅलोनी तथा आस पास के क्षेत्रों में कोरोना जागरूकता से सम्बन्धित पोस्टरों तथा पेम्पलेट्स का वितरण किया तथा साथ ही मजदूर वर्ग, दुकानदारों, राहगीरों तथा आस पास के निवासियों को कोरोना के दुष्प्रभावों तथा लापरवाही से होने वाले घातक परिणामों के बारे में जानकारी प्रदान की तथा साथ ही उन सभी लोगों को मास्क लगाने, उचित दूरी बनाए रखने तथा हाथ धोने जैसे कोरोना रोकथाम के उपायों को जीवनचर्या का हिस्सा बनाने तथा उनके अनुरूप आचरण करने के लिए प्रेरित किया ।