विनय एक्सप्रेस समाचार, झुंझुनू। पुष्य नक्षत्र योग के तहत राजकीय आयुर्वेद औषधालय के डॉ. महेश माटोलिया वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी प्रभारी, डॉ. मोनिका शर्मा, नर्स मेहरबानी एवम नर्स सुमन की टीम द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आबूसर तथा पी.ओ. क्षेत्र आबूसर के विद्यालयों के 16 वर्ष तक के 203 विद्यार्थियों को स्वर्ण प्राशन करवाया गया। इस अवसर पर डॉ. मोनिका शर्मा ने स्वर्ण प्राशन के बारे में बताया कि यह पुष्य नक्षत्र में किया जाने वाला एक संस्कार है जिससे बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित होती है और यह बच्चों के शारीरिक विकास के साथ साथ मानसिक एवम बौद्धिक विकास में भी सहायक है। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आबूसर की प्रिंसिपल बबिता आबूसरिया एवम समस्त स्टाफ का भी इसमें सरहनीय सहयोग रहा।