विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। बीकानेर के सेवाभावी दानदाता मेघाराम जी गोदारा द्वारा रोटरी क्लब ऑफ बीकानेर मरूधरा की प्रेरणा से अपने पुत्र स्व. गजेंद्र जी गोदारा की प्रथम पुण्यतिथि पर बीकानेर सम्भाग में चार अलग अलग स्थानों पर प्रभु स्वरूप निःशक्त असहाय इंसानों को नाश्ता व भोजन करवाया गया। कार्यक्रम समन्वयक नवरतन रँगा ने बताया कि भोजन के सभी कार्यक्रम में स्व. गजेंद्र गोदारा के भाई मनोज गोदारा, प्रथम गोदारा व बहन सुश्री लक्ष्मी गोदारा व पिता मेगाराम जी गोदारा स्वयं व श्रीलाल जी रंगा ,कारनाराम जी , मालचन्द जी उपस्थित थे एवम अपने हाथों से निःशक्त व मन्दबुद्धि बच्चो को भोजन करवाकर अपने प्रिय स्व. गजेंद्र गोदारा को श्रन्दाजली अर्पित की। भोजन व्यवस्था में भोजन के साथ नाश्ता, मिठाई व आवयश्कतानुसार बच्चो को स्टेशनरी व लोवर वितरण भी किया गया।
जानकारी देते हुये क्लब अध्यक्ष रोटे. कैलाश कुमावत ने बताया कि गोदारा परिवार द्वारा सर्वप्रथम सुबह 8:30 बजे सेवा आश्रम, पवनपुरी में निवासित बच्चो को नाश्ता करवाया गया। तदुपरांत सुबह 9:15 बजे सेवा आश्रम, महिला थाना के पास,पवनपुरी में निवासित प्रभु स्वरूप इंसानों को नाश्ता व दोपहर का भोजन करवाया गया। इसी श्रेणी में दोपहर 12:30 बजे राजकीय अंध नेत्र विद्यालय पटेल नगर,बीकानेर में अध्ययनरत विद्यार्थियों को भोजन व स्टेशनरी का वितरण किया गया।
इसी कड़ी में शाम 6:30 बजे अपना घर आश्रम, पवनपुरी में निवासित बच्चो को भोजन करवाया गया एवम सभी बच्चो को सर्दी के गर्म लोवर वितरित किये गए। क्लब ट्रेनर रोटे. एड. पुनीत हर्ष ने बताया कि मानव सेवा के इस नेक कार्य मे मेगाराम जी गोदारा मनोज गोदारा, प्रथम गोदारा, लक्ष्मी गोदारा व इनके परिवार जनों सहित क्लब के चार्टर अध्यक्ष मनोज गुप्ता, सचिव प्रेम जोशी, पूर्व अध्यक्ष राहुल माहेष्वरी, पूर्व अध्यक्ष डॉ. अम्बुज गुप्ता, अनिल भंड़ारी, आशीष कोठारी, डॉ. मुकेश बेरवाल, डॉ. विनय गर्ग आदि उपस्थित रहे।