जिले में घरेलू गैस की अवैध रिफलिंग व भण्डारण की रोकथाम के लिए की गई कार्यवाही

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। राज्य सरकार के निर्देशानुसार घरेलू गैस के दुरूपयोग, गैस सिलेण्डर की अवैध रिफिलिंग व अवैध भण्डारण की रोकथाम के लिए जिला कलेक्टर पीयुष समारिया के निर्देशन में जिले में समस्त उपखंड अधिकारियों व रसद विभाग के अधिकारियों के दल द्वारा कार्रवाई की गई। जिसमें जगह जगह अवैधानिक रूप से गैस रिफिलिंग करने वाले ठिकानों पर विभिन्न दलों ने अचानक निरीक्षण किया जिसमें जिले में कुल 170 गैस सिलेंडर व 8 रिफिलिंग मशीन तथा 1 ओवनी वैन कार व अन्य सामग्री जब्त की गई।


गौरतलब है कि जिला कलेक्टर पीयुष समारिया द्वारा जिले के सभी उपखंड अधिकारियों एवं रसद विभाग के अधिकारियों को दल बना कर जिले में विभिन्न स्थानों पर अवैध गैस रिफिलिंग व अवैधानिक तरीके से हो रहे गैस सिलेंडरों के उपयोग की रोकथाम के लिए सख्त कार्रवाई किए जाने के लिए निर्देशित किया गया है।