विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। केवलादेव राष्ट्रीय पक्षी उद्यान में चल रहे निर्माण कार्यों का जिला लोकपाल प्रवीण फौजदार ने औचक निरीक्षण कर जायजा लिया। जिला लोकपाल प्रवीण फौजदार ने ब्लॉक डी जलाशय निर्माण कार्य पर 50 में से 41 श्रमिक उपस्तिथ मिले साथ ही मैट द्वारा प्रतिदिन लेबर के कार्य की टास्क मस्टरोल में अंकित न करने पर मैट को प्रतिदिन टास्क भरने की हिदायत देते हुए आगे से लापरवाही बरतने पर ब्लैक लिस्ट कराने की चेतावनी दी एंव ब्लॉक जी 3 जलाशय पर चल रहे निर्माण कार्य स्थल पर 40 श्रमिक हाजिर मिले एंव इन लोगों ने जिला लोकपाल को एक ज्ञापन सौंपा जिसमे लेबर की हाजिरी जो( एन एम एम एस )पर मैट द्वारा ली जाती है उस पर किसी अन्य व्यक्ति द्वारा जानबूझकर कर छेड़छाड़ करते हुए गलत तरीके से लेबर की हाजिरी कर दिए जाने से कार्य स्थल हाजिर अधिकांश लेबर की गैरहाजिरी दर्ज कर दी गई है।जबकि श्रमिकों का भुगतान ऑनलाइन हाजिरी से ही होता है। ज्ञापन में बताया गया है कि ऐसी घटना पूर्व में भी हो चुकी है। लेबर द्वारा क़ानूनी कार्यवाही कराने की मांग पर जिला लोकपाल प्रवीण फौजदार द्वारा निश्चित ही कड़ी कार्यवाही कराने का आश्वासन दिया गया और उक्त दिनों के कार्य की मजदूरी के भुगतान के बारे में उच्च अधिकारियों को अवगत करा भुगतान करवाने का प्रयास करने का भरोसा दिलाया।निरीक्षण के दौरान
फॉरेस्टर विजन सिंह,वन विभाग के विक्रय सिंह , वीरेंद्र सिंह भी साथ में मौजूद रहे |