विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। 18वी राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी रोहट, पाली मे जंबूरी संचालन आयोजन समितियों मे जिले के 9 स्काउट गाइड पदाधिकारियों को राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर द्वारा नियुक्त किया गया है जो की जंबूरी मे अलग अलग समितियों मे कार्य करेंगे सी ओ स्काउट एम असफाक पँवार के अनुसार राउमावि झठेरा के प्रधानाचार्य भागचंद तिवाड़ी को पुरस्कार व प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह, कमीशनर फ्लेग, व ऐडवेंचर बेस, राउमावि डुकोसी के प्रधानाचार्य मनीष पारिक को सेनिटेशन एव जल व्यवस्था, राउमावि बेसरोली के स्काउट यूनिट लीडर भूगाना राम को ले आउट, मंच, मुख्य ऐरीना व आवास व्यवस्था, राउमावि पटिडोबरिया के रामकुमार स्वामी को विधुत व्यवस्था, राउमावि धुंधवालों की ढाणी के राजू राम जोशी को फोटोग्राफी एवं वीडिओ ग्राफ़ी, महात्मा गाँधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय मारोठ के दामोदर प्रसाद को राजस्थान स्टेट जंबूरी गतिविधि दल, लीडर ट्रेनर स्काउट भंवर सिंह राठौड़ को जंबूरी राजस्थान का मुख्य गेट व जिला गेट तैयार करना,गाइड यूनिट लीडर शशि वर्मा को यातायात एवं नाइट हाईक, टीना गुर्जर को भोजन एवं जलपान व्यवस्था समिति मे लगाया गया है यह व्यवस्था दल 27 दिसंबर 2022 से 12 जनवरी 2023 तक जंबूरी स्थल पर प्रतिनियुक्त किया गया है जो की जंबूरी आयोजन समितियों मे कार्य करेंगे सी ओ गाइड मीनाक्षी भाटी ने सभी को बधाई देते हुए शुभकामनायें व्यक्त की