जिले के प्रभारी मंत्री हरीश चौधरी ने जनसुनवाई कर स्थानीय लोगों का जीता दिल: जनसुनवाई के दौरान क्षेत्रवासियों के प्रति झलका अपनापन

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। नागौर जिले के प्रभारी मंत्री आज नागौर जिले के दौरे पर थे इस दौरान चौधरी ने सर्किट हाउस में आमजन की समस्यायों के निराकरण हेतु जनसुनवाई की, जनसुनवाई के दौरान मंत्री क्षेत्र की जनता की समस्याओं को नजदीक से जाना और उसके तुरंत समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों का निर्देश दिए जनसुनवाई के दौरान हरीश चौधरी का सरल एवं सहज स्वभाव आम-जन के प्रति देखने को मिला कई अवसर पर वे खुद पीड़ित लोगों तक पहूंचे और कुछ व्यक्तियों की समस्या सुनकर मंत्री भावुक भी हुए। अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति की समस्या समाधान करने हेतु प्रतिबद्ध गहलोत सरकार के मंत्री चौधरी ने पीडीत पक्षकारों को तुरंत राहत प्रदान की।


जिला प्रभारी मंत्री हरीश चौधरी ने बुधवार सुबह दस बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक जनसुनवाई की। जनसुनवाई के दौरान प्रभारी मंत्री के समक्ष पेयजल सप्लाई, वि़द्युत आपूर्ति की समस्याओं के साथ-साथ सरकारी भूमि के उपयोग की स्वीकृति दिलाने संबंधी मांग पत्र भी आए, जिस पर उन्होंने इस दौरान मौजूद संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान पूर्व मंत्री हबीर्बुरहमान, पूर्व विधायक जाकिर हुसैन गैसावत तथा गांधी दर्शन समिति के जिला सह संयोजक हीरालाल भाटी, पूर्व प्रधान ओमप्रकाश सैन आदि जनप्रतिनिधियों ने नागौर के विकास से जुड़े मसलों पर प्रभारी मंत्री से चर्चा की। जनसुनवाई के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर मनोज कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा, उपखण्ड अधिकारी अमित चौधरी, तहसीलदार सुभाषचंद्र सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

बुदूं खां की बीमारी को जान पसीजा दिल, कहा ईलाज में हर संभव मदद करेंगे

जिला प्रभारी मंत्री हरीश चौधरी बुधवार को सर्किट हाउस में जनसुनवाई कर रहे थे। जनसुनवाई के दौरान मारवाड़ मूडवा निवासी एक बुजुर्ग शहाबुद्दीन अपने बीमार बेटे बुुंदूं खान को लेकर प्रभारी मंत्री से मदद की फरियाद लेकर आया। बंुदू खां ने बताया कि उसकी कीडनी खराब है और आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण उसके पास ईलाज के लिए आवश्यक खर्च राशि नहीं है। बुंदूं खां के मामले में प्रभारी मंत्री भावुक हो उठे और उन्होंने कहा कि वे राज्य सरकार के स्तर पर और किसी दानदाता के सहयोग से उसके किडनी के उपचार में जो खर्च आएगा, उसमें हर संभव मदद करवाएंगे।

दिव्यांग अध्यापिका से मिलने पहुंचे प्रभारी मंत्री

जनसुनवाई के दौरान घर के नजदीक स्थानांतरण की मांग को लेकर सर्किट हाउस पहुंची दोनों पैरों से दिव्यंाग अध्यापिका सीमा ताडा से जिले के प्रभारी मंत्री हरीश चौधरी खुद मिलने पहुंचे। दिव्यांग अध्यापिका सीमा ताडा ने जिला प्रभारी मंत्री हरीश चौधरी को बताया कि वह राजकीय विद्यालय साडोकन में नियुक्त हैं, जोकि उनके निवास स्थान से करीब पचास किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। प्रभारी मंत्री ने दिव्यांग अध्यापिका की परिवेदना पर उसको शिक्षा विभाग के स्तर पर राहत दिलाने का आश्वासन दिया। प्रभारी मंत्री से पूर्व दिव्यांग अध्यापिका की परिवेदना को सर्किट हाउस में जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने भी सुना और इसमें आवश्यक राहत दिलाने का भरोसा दिलाया।