कोरोना एडवाइजरी का उल्लंधन करने वालों से वसूले 4 हजार 100 रुपये
विनय एक्सप्रेस समाचार,बीकानेर। जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देश पर उपखण्ड अधिकारी मीनू वर्मा ने बुधवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना एडवाइजरी का उल्लंघन करने वाले दस प्रतिष्ठानों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए चालान काटे। साथ ही भविष्य में इसकी पुनरावृति नहीं करने की हिदायत दी। इस दौरान पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी साथ रहे।
उपखण्ड अधिकारी ने बताया कि सार्दुल सिंह सर्किल स्थित रिखब मेडिकोज, जस्सूसर गेट स्थित रूपचंद मोहन लाल एवं बिशनलाल बाबूलाल, पूगल रोड स्थित लक्ष्मी मेडिकल, पूगल रोड सब्जी मंडी स्थित लालचंद श्रीकिशन, नदीम अजीज मोहम्मद तथा जुल्फीकार अली गुलाम हुसैन के विरूद्ध पांच-पांच सौ रुपये के चालान किए गए। इसी प्रकार केइएम रोड स्थित भण्डारी दास मोदी एंड कंपनी, फड़ बाजार स्थित पंजाब नमकीन भंडार, पूगल रोड स्थित राठौड़ इलेक्ट्रिक के विरूद्ध दो-दो सौ रुपये के चालान काटे गए। इस प्रकार एसडीएम ने दस प्रतिष्ठानों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 4 हजार 100 रुपये के चालान बनाए।
उपखण्ड अधिकारी ने बताया कि इन सभी स्थानों पर दुकानदारों द्वारा मास्क नहीं लगाने तथा सोशल डिसटेंसिंग का पालन नहीं करने जैसी अनियमितताएं पाई गई। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में आमजन से मास्क लगाने की हिदायत दी गई तथा भविष्य में ऐसा नहीं होने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने उदासर स्थित पीएचसी तथा रिडमलसर पुरोहितान में टीकाकरण की स्थिति का जायजा भी लिया।