राज्य सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने पर विशेष ग्रामसभाएं
विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। राज्य सरकार के कार्यकाल के 4 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में जिले भर में विशेष ग्राम सभाएं आयोजित की जा रही है। इसमें सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी देते हुए ग्रामीणों को योजनाओं से लाभान्वित होने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के निर्देश पर जिले भर में 22 से 29 जनवरी तक विशेष ग्राम सभा चल रही हैं। पाली जिले में भी जिला प्रशासन के निर्देशन में सभी पंचायत समितियों की ग्राम पंचायतों में ग्राम सभाओं का कार्यक्रम जारी किया गया है। निर्धारित कार्यक्रम के तहत सोमवार को पाली पंचायत समिति की सभी ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभा हुई। कपकपाती ठंड के बावजूद बड़ी संख्या में लोग ग्राम सभा में पहुंचे। वहां संबंधित प्रभारी अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी ने ग्रामीणों को राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी दी। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, एक रुपए किलो गेहूं, निरोगी राजस्थान, निशुल्क जांच व निशुल्क दवा योजना सहित सभी योजनाओं के बारे में बताते हुए योजनाओं का लाभ लेने के लिए जागरूक किया। ग्रामीणों को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से प्रकाशित राज्य सरकार के 4 साल के कार्यकाल की उपलब्धियों, फ्लैगशिप योजनाओं, सफलता की कहानियां आदि बुकलेट, पेम्प्पलेट्स, फोल्डर आदि भी वितरित किए गए।