विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा ने कहा कि एमएसएमई सेक्टर भारतीय अर्थव्यवस्था का आधार है एवं राज्य सरकार एमएसएमई सेक्टर के सुदृढ़ीकरण के लिए निरंतर प्रयासरत है।
मुख्य सचिव सोमवार को सचिवालय में इंडियन बैंक द्वारा एमएसएमई क्षेत्र को सुदृढ़ करने के लिए उद्यमियों को ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम द्वारा व्यवसायिक प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु “एमएसएमई प्रेरणा” के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित कर रहीं थी ।
मुख्य सचिव ने कहा कि एमएसएमई सेक्टर भारतीय अर्थव्यवस्था में एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते है तथा भारतीय निर्यात में लगभग 40 प्रतिशत हिस्सेदारी प्रदान करने के साथ-साथ जीडीपी में भी में महत्वपूर्ण योगदान निभाते है । राज्य सरकार अपनी विभिन्न फ्लैगशिप योजना के माध्यम से निरंतर एमएसएमई सेक्टर के विकास के लिए कार्य कर रही है।
श्रीमती शर्मा ने कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़े 400 से अधिक लोगों को राजस्थान इन्वेस्टमेंट स्कीम, मुख्यमंत्री लघु उधोग प्रोत्साहन योजना, भीमराव अम्बेडकर राजस्थान दलित, आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना के माध्यम से एमएसएमई क्षेत्र में दी जा रही रियायतों की जानकारी दी और स्पष्ट किया कि राज्य सरकार प्रदेश में एमएसएमई क्षेत्र के विकास के लिए हरसंभव प्रयास करेगी।
श्रीमती शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा कोविड की वैश्विक महामारी के दौरान एमएसएमई क्षेत्र को हुए भारी नुकसान से उबारने के उद्देश्य से शुरू की गई फ्लैगशिप योजनाओं से बड़ी संख्या में एमएसएमई इकाइयाँ लाभान्वित हुई है।
कार्यक्रम में आयुक्त उद्योग एवं एमएसएमई, श्री महेंद्र कुमार पारख ने बैंको से आशा व्यक्त कर कहा कि उन्हें एमएसएमई क्षेत्र में क्लेम सेटलमेंट, क्रेडिट सपोर्ट से जुड़े मामलो में सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ आगे आने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इसमें कोई अतिशयोक्ति नहीं है कि एमएसएमई सेक्टर भारतीय अर्थव्यवस्था का आधार है जो कि देश कि एक बड़ी जनसंख्या को रोज़गार प्रदान करता है, आयुक्त उद्योग ने सरकार द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री लघु वाणिज्यिक वाहन स्वरोजगार योजना समेत एमएसएमई सेक्टर के सुदृढ़ीकरण के लिए सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों पर चर्चा की।
मुख्य सचिव ने इंडियन बैंक की इस नवीन पहल की सराहना की तथा आशा व्यक्त की इस प्रशिक्षण कार्यक्रम से सभी उद्यमी निश्चित रूप से लाभान्वित होंगे तथा राजस्थान के एमएसएमई उद्यमियों में नई ऊर्जा का संचार होगा ।
उल्लेखनीय है कि इंडियन बैंक ने मैसर्स पूर्णथ कंपनी के साथ मिलकर ये वेब बेस्ड ऑनलाइन कार्यक्रम तैयार किया है, जिसके द्वारा एमएसएमई क्षेत्र को कोविड-19 महामारी से उत्पन्न वर्तमान संकट से उभरने के लिए तथा एमएसएमई उद्यमियों के बीच व्यावसायिक क्षमता और औधौगिक क्षमता विकसित करने हेतु डिजाईन किया गया है । इस कार्यक्रम में प्रदेश में स्थित इंडियन बैंक की विभिन्न शाखाओं द्वारा नामित उद्यमियों को प्रशिक्षित किया जाएगा ।
इस अवसर पर आयुक्त उद्योग एवं एमएसएमई श्री महेंद्र कुमार पारख , एवं इंडियन बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्यकार्यपालक अधिकारी श्री शांति लाल जैन, महाप्रबंधक नई दिल्ली श्री रवींद्र सिंह सहित अन्य उच्च अधिकारी उपस्थित रहे ।