पर्यटन पीक सीजन को देखते हुए शहर में सफाई व्यवस्था बेहतर हो – जिला कलक्टर

पानी व बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से करने के दिए निर्देश : जिला कलक्टर ने ली साप्ताहिक समीक्षा बैठकदिए निर्देश

विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। जिला कलक्टर टीना डाबी ने स्वर्ण नगरी जैसलमेर में पर्यटन की पीक सीजन को ध्यान में रखते हुए आयुक्त नगर परिषद को निर्देश दिए कि वे शहर को एकदम साफ-सुथरा बनाएं रखे एवं इसकी नियमित रूप से पारीवार मोनिटरिंग करे। उन्होंने विशेष रूप से दुर्ग के साथ ही ऐतिहासिक पर्यटन स्थलो एवं गड़ीसर सरोवर पर सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाएं ताकि यहां आने वाले सैलानी स्वर्णनगरी की सफाई व्यवस्था को देखकर प्रसन्न हो।

पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति पर विशेष फोकस रखे

उन्होंने पीक पर्यटन सीजन को देखते हुए जलदाय एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि वे शहर में पर्याप्त मात्रा में पेयजल सप्लाई रखें, वहीं निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति हो इसके भी पुख्ता प्रबन्ध रखे।

जिला कलक्टर डाबी ने सोमवार को जिला कलक्ट्री सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को यह निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर गोपाला लाल स्वर्णकार, युआईटी सचिव सुनिता चौधरी, मुख्य कार्यकारी अधिकरी दाताराम, सहायक निदेशक लोक सेवाएं सांवरमल रेगर के साथ ही अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

वंचितों के पंजीयन कार्य में लाएं गति

जिला कलक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि वे मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में वंचित परिवारों के पंजीयन के कार्य में गति लावे। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि वे इस कार्य को प्राथमिकता देकर वंचितों का योजना में पंजीयन करवाना सुनिश्चित करावे। उन्होंने राजश्री एवं जननी सुरक्षा योजना में समय पर भुगतान कराने, एनिमिया मुक्त राजस्थान कार्यक्रम का प्रभावी संचालन कराने के निर्देश दिए।

स्कूलों में विद्यार्थियों को समय पर मिले दूध

उन्होंने बैठक के दौरान मुख्यमंत्री बाल गोपल योजना एवं निःशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना की प्रगति की जानकारी लेते हुए शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समय पर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करे एवं समय पर भुगतान करावे। इसके साथ ही विद्यालयों में विद्यार्थियों को निर्धारित दिवसों में दूध वितरण की पालना करावे।

समय पर कराएं प्रकरणों का निस्तारण

जिला कलक्टर ने सम्पर्क पोर्टल की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बकाया प्रकरणों पर समय पर कार्यवाही सुनिश्चित कर प्रकरणों का निस्तारण करे। उन्होंने लाईट्स के प्रकरणों में भी सम्बन्धित अधिकारियों को समय पर सूचना पोर्टल पर अपलोड करने एवं न्यायालयों में चल रहे दावों के सम्बन्ध में समय पर जवाब पेश करने के निर्देश दिए।

उन्होंने इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गांरण्टी योजना में पंजीकृत श्रमिकों के साथ ही भुगतान की स्थिति की आयुक्त से जानकारी ली।