कोेविड के बेहतर प्रबंधन के लिए सभी उपकरणों एवं अन्य सेवाओं की क्रियान्विती होगी सुनिश्चित
विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। जिले के जिला अस्पताल व उपजिला अस्पताल में कोविड के बेहतर प्रबंधन के लिए मंगलवार को मॉक-ड्रिल एक अभियान के रूप में आयोजित की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल बुनकर ने बताया कि मॉक ड्रिल के माध्यम से कोविड प्रबंधन हेतु सभी आवश्यक चिकित्सीय उपकरणों एवं अन्य सेवाओं की क्रियान्वित सुनिश्चित की गई ।
डॉ बुनकर ने मॉक ड्रिल अंतर्गत श्री जवाहर चिकित्सालय जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण कर उपलब्ध व्यवस्थाओं के बारे में पीएमओ डॉ अनिल माथुर से जानकारी प्राप्त की ।
डॉ बुनकर ने बताया कि जिले में आईसीयू बेड्स, ऑक्सीजन प्लांट्स, चिकित्सक व नर्सिंगस्टॉफ, दवाइयों की उपलब्धता एवं अन्य सभी संबंधित उपकरणों व आवश्यक व्यवस्थाओं के सुचारु संचालन की क्रियान्विती इस मॉक-ड्रिल में सुनिश्चित की गई । उन्होंने संबंधित चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपने कार्य क्षेत्र में लोगों में कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवीयर के बारे में जानकारी प्रदान कर प्रचार-प्रसार करावे ।
डॉ. बुनकर ने चिकित्सा अधिकारियों को चिकित्सा संस्थानों में आनेवाले खांसी, जुकाम, बुखार, इत्यादि मौसमी बीमारियों से ग्रसित व्यक्तियों की कोविड-सेपलिंग करवाने के निर्देश दिये।