खतरनाक घुमाव को हटाते हुए सड़क का अलाइनमेंट सीधा किया जाएगा – 2.81 करोड़ रुपये की लागत से होगा नवीन सड़क का निर्माण
विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। राज्य सरकार प्रदेश की सड़कों को यातायात की दृष्टि से और अधिक सुरक्षित बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने श्रीगंगानगर-सादुलशहर राज्य राजमार्ग-7B का अलाइनमेंट सीधा कर खतरनाक घुमाव़ को हटाने के लिए नवीन सड़क के निर्माण को मंजूरी दी है। साथ ही श्री गहलोत ने उक्त कार्य के लिए भारतीय रेलवे से भूमि का अधिग्रहण करने के प्रस्ताव को भी स्वीकृति प्रदान की है।
उल्लेखनीय है कि वर्तमान में बनवाली रेलवे स्टेशन एवं माल गोदाम के मध्य से श्रीगंगानगर-सादुलशहर राज्य राजमार्ग गुजर रहा है, जिस पर स्टेशन के समीप खतरनाक घुमाव है। उक्त सड़क की भूमि को भारतीय रेलवे को सुपुर्द कर उतनी ही भूमि नवीन सड़क के लिए रेलवे से ली जाएगी। माल गोदाम को स्टेशन के समीप स्थानान्तरित कर नवीन सड़क का अलाइन्मेंट सीधा किया जाएगा। इससे लोगों को आने-जाने में सुविधा होगी तथा खतरनाक घुमाव के हटने से यह सड़क यातायात की दृष्टि से भी सुरक्षित हो सकेगी।