विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर.कृषि विभाग पुनर्गठन प्रस्ताव की मंजूरी के साथ ही अब संभाग स्तर पर अतिरिक्त निदेशक कृषि विस्तार कार्यालय तथा जिला स्तर पर संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार कार्यालय होगें। इसी प्रकार संभाग स्तर पर संयुक्त निदेशक उद्यान व जिला स्तर पर उप निदेशक उद्यान कार्यालय होंगे। कृषि विभाग में पुनर्गठन अनुसार पदों पर पदस्थापन आदेश राज्य सरकार कृषि ग्रुप-1 द्वारा जारी कर दिया गये है। कृषि अधिकारी मुकेश गहलोत ने बताया कि जारी पदस्थापन आदेश सूचना अनुसार जिला बीकानेर पूर्व उपनिदेशक कृषि विस्तार कैलाश चौधरी अब संभालेंगे संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार का कार्यभार। सुरेन्द्र सिंह शेखावत को अतिरिक्त निदेशक कृषि विस्तार संभाग बीकानेर पदस्थापित किया गया है। यशवंती उपनिदेशक कृषि मुख्यालय अतिरिक्त निदेशक कृषि बीकानेर, भेराराम गोदारा सहायक निदेशक कृषि मुख्यालय संयुक्त निदेशक कृषि बीकानेर, राजेश गोदारा सहायक निदेशक उद्यान मुख्यालय संयुक्त निदेशक उद्यान बीकानेर, रघुवर दयाल सुथार सहायक निदेशक कृषि श्री डूंगरगढ़ व सुभाष विश्नोई सहायक निदेशक कृषि विस्तार छतरगढ़ पर पद स्थापित किये गये है। संयुक्त निदेशक कैलाश चौधरी ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री बजट घोषणा कार्यक्रम की शतप्रतिशत प्रगति उनका लक्ष्य रहेगा। बीकानेर को अच्छी कृषि टीम मिली है पदस्थापित अधिकारी मिलकर योजनाबद्ध तरीक़े से किसान की बेहतरी व विकास के लिए काम करेंगे।