सहायक आयुक्त कार्यालय के नाम से फोन पर राशि मांगने की मिल रही है शिकायते

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। सहायक श्रम आयुक्त कार्यालय को लाभान्वितों को फर्जी फोन कर काम करवाने के नाम से राशि मांगने की अनेक शिकायतें प्राप्त हो रही है.
जिसमें बताया गया है कि भवानी प्रताप चारण के नाम से फोन किया जाकर उनसे विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लम्बित आवेदनों को स्वीकृत करवाने के नाम पर फर्जी
मोबाइल नम्बर एवं फर्जी बैंक बताकर निर्माण श्रमिकों से फॉर्म स्वीकृत करवाने के नाम पर
राशि मांगी जाती है एवं अपने फर्जी खातों में राशि जमा करवाने की शिकायतें प्राप्त हो रही है। इस सम्बन्ध सहायक आयुक्त चारण ने निर्माण श्रमिकों से आग्रह किया है कि फोन पर राशि मांगने वाले गिरोह के झांसे में नहीं आये एवं अपने निकटतम थाने में जिस मोबाइल से फोन आया है उसके विरूद्ध एफ.आई.आर. दर्ज कराये जिससे फर्जी लोगों के विरूद्ध कार्यवाही हो सके। उन्होंने बताया कि कोई भी ऐसा असामाजिक तत्व ऐसा कृत्य करता है तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जायेगी।