निःशुल्क आपदा मित्र प्रशिक्षण शुरू

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण भारत सरकार और आपदा प्रबंधन सहायता व नागरिक सुरक्षा विभाग की ओर से जारी दिशा निर्देश के क्रम में आपदा मित्र योजना के तहत जिला कलेक्टर (सहायता) की ओर से स्वयंसेवकों के 12 दिवसीय निःशुल्क आपदा मित्र प्रशिक्षण का प्रथम चरण बांगड़ स्टेडियम पाली में आयोजित हो रहा है। प्रशिक्षण में स्वयंसेवकों को राज्य आपदा प्रतिसाद बल (एसडीआरएफ) की ओर से आपदा राहत के गुर सिखाए जा रहे हैं।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन श्री चंद्रभान सिंह भाटी ने बताया कि प्रशिक्षण का द्वितीय चरण 9 जनवरी से 21 जनवरी तक, तृतीय चरण 23 जनवरी से 4 फरवरी तक तथा चतुर्थ चरण 6 फरवरी से 18 फरवरी तक आयोजित होगा। प्रशिक्षण के उपरांत आपदा मित्रों को आपदा मित्र हैंडबुक, आईडी/ प्रमाण पत्र एवं इमरजेंसी रेस्पोंडर किट निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही आपदा मित्रों का बीमा न्यू इंडिया इंश्योरेंस लिमिटेड कंपनी द्वारा किया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान आवास एवं भोजन की व्यवस्था निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है।
श्री भाटी ने बताया कि प्रशिक्षण में नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक, होमगार्ड, एनसीसी, एनएसएस, नेहरू युवा केंद्र, फायरमैन (सभी 18 से 40 आयु वर्ग) भूतपूर्व सैनिक (50 वर्ष आयु तक) पात्र होंगे। सभी पात्र व्यक्ति जिला पाली के मूल निवासी होना अनिवार्य है। प्रशिक्षण के इच्छुक पात्र व्यक्ति जिला कलेक्टर हेल्पलाइन नंबर 02932-225380 पर एवं जिला कलेक्टर कार्यालय पाली (सहायता अनुभाग) में सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्री हिमांशु व्यास से (02932-252804) संपर्क कर सकते हैं।