फ्लैगशिप योजनाओं के माध्यम से पात्र लोगों को जोड़कर करायें लाभान्वित-सम्भागीय आयुक्त

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। सम्भागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजना, बजट घोषणाओं एवं विभागीय योजनाओं की प्रगति की विभागवार समीक्षा की।
सम्भागीय आयुक्त वर्मा ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में जिले की रेंकिंग 32वें स्थान पर होने के कारण नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बंधित विभागांे के अधिकारियों को निर्देश दिये कि योजना में संविदा कार्मिकों, कोरोना सहायता प्राप्त लोगों, सीमांत एवं लघु कृषकों एवं आर्थिक जनगणना के वंचित परिवारों का शत-प्रतिशत पंजीयन कराया जाना सुनिश्चित करें साथ ही एनएफएसए की अपीलों का तत्काल प्राथमिकता से निस्तारण कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के तहत इंटर्नशिप कर रहे युवाओं के कार्यक्षमता की प्रभावी मॉनिटरिंग करें। उन्होंने जिला परिवहन अधिकारी को निर्देश दिये कि कालीबाई भील एवं देवनारायण स्कूटी वितरण योजना के तहत मेधावी छात्राओं की स्कूटियों का शीघ्र पंजीयन करवाकर वितरण किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि फील्ड भ्रमण के दौरान इंदिरा रसोईयों की व्यवस्थाओं एवं भोजन की गुणवत्ता की जांच करें। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के प्रस्ताव तैयार कर भिजवायें जिससे योजना से अधिक से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध कराकर लाभान्वित किया जा सके। उन्होंने सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि शहरी राजीव गांधी ओलम्पिक खेल प्रतियोगिताओं की व्यापक तैयारी शुरू करें। उन्होंने एडीएम प्रशासन को निर्देश दिये कि वे समस्त विभागों से बजट घोषणाओं की प्रगति प्रत्येक 15 दिवस में सीएमआईएस पोर्टल पर अपडेट कराया जाना सुनिश्चित करें अन्यथा लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को नोटिस जारी करें। उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये कि राज्य सरकार की मंशानुरूप फ्लैगशिप एवं बजट घोषणाओं को गम्भीरतापूर्वक लेकर समय पर पूरा कराया जाने के प्रयास करें, जिन विभागों से बजट घोषणाएं सम्बंधित नहीं हों वे मुख्यालय से सम्बंधित विभाग को हस्तांतरण करायें। उन्होंने जल जीवन मिशन के कार्यों को गति देने एवं क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत कराये जाने के निर्देश पीएचईडी के अधीक्षण अभियंता को दिये साथ ही क्षतिग्रस्त सड़कों की सूची जिला परिषद एवं पीडब्ल्यूडी विभाग को उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये।
बैठक में जिला परिषद सीईओ श्रीनिधि बीटी, एडीएम(प्रशासन) कमलराम मीणा, एडीएम (सिटी) सुभाष गोयल, एएसपी अनिल मीणा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।