विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री टीकाराम जूली ने आज मोती डूंगरी स्थित अपने कार्यालय पर जनसुनवाई कर आमजन की परिवेदनाओं को सुना।
मंत्री श्री जूली ने जनसुनवाई में बिजली, पानी आदि की समस्याएं लेकर आए फरियादियों की समस्याओं को संवेदनशीलता के साथ सुनकर उनके त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने निर्देश दिये कि आमजन के कार्यों को प्राथमिकता में रखते हुए निस्तारित किया जाए। आमजन के कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता नहीं बरती नहीं जाए, लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा लापरवाही बरतने वाले कार्मिकों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मंत्री श्री जूली ने जनसुनवाई में आए लोगों सहित प्रदेशवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नया साल सभी के जीवन में सुख, समृद्धि व खुशहाली लेकर आए।