बोमादड़ा के नजदीक सूर्यनगरी रेलगाड़ी के चक्के पटरी से उतरने पर घायल यात्रियों को तत्काल पहुंचाया गया अस्पताल
प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर किये जारी, बसों की व्यवस्था कर यात्रियों को पहुंचाया जा रहा है गंतव्य स्थान
विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। सोमवार अलसुबह सूर्यनगरी रेलगाड़ी के चक्के बोमादड़ा से राजकीयावास की तरफ आते समय पाली मारवाड़ स्टेशन पहुंचने से पहले 13 डिब्बे पटरी से उतर गए जिसमे से 3 डिब्बे पलट गये।
जिला कलक्टर श्री नमित मेहता के निर्देश पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री चंद्रभान सिंह भाटी व श्री जब्बर सिंह , नगर विकास न्यास के सचिव श्री वीरेंद्र सिंह, जिला परिषद सीईओ श्रीमती दीप्ति शर्मा, उपखंड अधिकारी पाली एवं सोजत सहित पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण मौके पर पहुंचे।
श्री मेहता ने तत्काल प्रभाव से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री इंद्रसिंह व बांगड़ अस्पताल के पीएमओ सहित चिकित्सकीय दल को दुर्घटना स्थल के लिए रवाना किया।
चिकित्सकीय दल ने त्वरित रूप से राहत कार्य शुरू कर 26 घायल यात्रियों को बांगड़ राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया जिनका उपचार कर 18 यात्रियों को डिस्चार्ज कर दिया गया है शेष उपचाररत है। दुर्घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई एवं जिला कलक्टर के निर्देशन व जिला एवं पुलिस प्रशासन ने रेलवे से समन्वयता रखते हुए दुर्घटना के पश्चात तत्काल प्रभाव से बचाव शुरू कर यात्रियों को राहत पहुंचाई।
जिला प्रशासन द्वारा बसों की व्यवस्था कर यात्रियों को गंतव्य स्थान तक पहुंचाया जा रहा है। श्री मेहता दुर्घटना से संबधित राहत व बचाव कार्य को लेकर रेलवे डीआरएम एवं अधिकारियों के साथ लगातार मानिटरिंग कर रहे हैं।
जिला प्रशासन के द्वारा घायल यात्रियों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। किसी भी परिस्थिति के लिए 02932-252801/252804 पर संपर्क कर सकते हैं।