विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। 18वीं राष्ट्रीय स्काउट व गाइड जम्बूरी के दौरान भारतीय वायुसेना के सूर्यकिरण प्रदर्शन आकर्षण का केंद्र रहेगा। आयोजन की व्यवस्थाओं एवं अपेक्षित सावधानियों को लेकर संभागीय आयुक्त जोधपुर श्री के.सी. मीणा ने विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
संभागीय आयुक्त श्री मीणा ने सूर्यकिरण एयरोबेटिक्स टीम के समन्वय हेतु जिला स्तरीय अधिकारी को नियुक्त करने, टीम के सदस्यों के परिवार हेतु पास उपलब्ध कराने, टीम के सदस्यों यथा सुरक्षा पर्यवेक्षक (ैंजिल व्इेमतअमत), कमेन्टेटर व विडियोग्राफर के आवागन हेतु वाहन उपलब्ध कराने, आयोजन स्थल पर दर्शकों के बैठने की व्यवस्था इस प्रकार हो कि सूर्य की किरणों के प्रकाश के कारणवश किसी प्रकार व्यवधान न हो एवं दर्शकों की भीड़ को नियंत्रण की व्यवस्था करने, आयोजक ब्रीफ के अनुरूप सार्वजनिक उद्घोषणा प्रणाली की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
प्रदर्शन से पहले तक खाद्य गतिविधि प्रतिबंधित
संभागीय आयुक्त ने सूर्यकिरण प्रदर्शन कार्यक्रम के आयोजन से पूर्व किसी प्रकार की खाने-पीने की स्टॉल या अन्य गतिविधि नहीं रखने के निर्देश दिए हैं। साथ ही आयोजन क्षेत्र के आस-पास भी किसी प्रकार की गन्दगी न फैलाए जाने के लिए पाबंद किया ताकि पक्षी उक्त क्षेत्र की ओर आकर्षित न हो। प्रदर्शन क्षेत्र में पक्षियों की एक्टिविटी न हो। पक्षियों को हटाने की कार्यवाही की जाये। साथ ही पक्षियों को हटाने के लिए पर्याप्त संख्या में बर्ड वाचर्स लगाने के भी निर्देश दिए।