पत्रकार बजरंग शर्मा को याद किया

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। वरिष्ठ पत्रकार बजरंग शर्मा की पांचवी पुण्य तिथि पर पत्रकारों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। विधि पत्रकार एवं वरिष्ठ अधिवक्ता अजय पुरोहित ने 25 सालों तक किए काम के अनुभव साझा करते हुए कहा कि उनके जैसा बनने की कोशिश करना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट, इण्डिया (एनयूजे-आई) के राष्ट्रीय सचिव  भवानी  शंकर जोशी ने कहा कि बजरंग शर्मा की कार्य  शैली बहुत ही अच्छी थी। उन्होंने सदा सच्ची पत्रकारिता की। उनका क्राइम रिपोर्ट में कोई जवाब नहीं था।

बीकानेर प्रेस क्लब के अध्यक्ष जय नारायाण बिस्सा ने कहा कि बजरंग शर्मा ने सदा स्वच्छ पत्रकारिता की। क्लब के महासचिव विक्रम जागरवाल ने कहा कि उनके पद चिन्हों पर कुछ कदम भी मैं चल सकूं, यही प्रयास रहेगा। जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहम्मद अली पठान ने कहा कि उन्होंने कभी पीत पत्रकारिता नहीं की।  प्रेमरतन जोशी ने कहा कि बजरंग शर्मा जुनूनी पत्रकार थे। श्रद्धांजलि सभा में मोहन थानवी, जयकिशन गहलोत, गणेश भोजक समेत अनेक वक्ताओं ने बजरंग शर्मा से जुड़े अपने अनुभव साझा किए। इस अवसर पर पत्रकार रमजान मुगल, मुकेश पूनिया, गिरीश श्रीमाली, बलदेव रंगा, कुशाल सिंह मेड़तिया, सुमित व्‍यास, दिनेश जोशी, महेन्‍द्र मेहरा, राजेश छंगाणी,  आदि ने बजरंग शर्मा का स्‍मरण कियाा जर्नलिस्‍टस एसोसिएशन ऑफ राजस्‍थान (जार) के जिलाध्‍यक्ष श्‍याम मारू ने बजरंग शर्मा के जीवनी पर प्रकाश डालाा  श्रद्धांजलि सभा बजरंग शर्मा की पुत्रियों व अन्य परिजनों ने भी पुष्पांजलि अर्पित की। शर्मा के समधी डॉ. बी.डी. शर्मा ने कहा कि बजरंग शर्मा बहुत अच्छे और सरल व्यक्तित्व के धनी थे।

शोक सभाः- वरिष्ठ पत्रकार गोपाल व्यास के निधन पर बीकानेर के पत्रकारों ने शोक व्यक्त किया है। व्यास का हाल ही 15 दिसम्बर को निधन हो गया था। वे विदुर वाणी के सम्पादक रहे हैं। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार भवानी शंकर जोशी, श्याम मारू, अजय पुरोहित, विक्रम जागरवाल, जयनारायण बिस्सा, मोहम्मद अली पठान, मोहन थानवी समेत अनेक लोगों ने व्यास के निधन को अपूरणीय क्षति बताया।