विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड जयपुर ने एक मुश्त समाधान योजना (ओटीएस) 2022-23 के माध्यम से अल्पसंख्यकों के लिए अवधिपार ऋण चुकाने का सुनहरा अवसर प्रदान किया हैं। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी राजेश कालवा ने बताया कि एक मुश्त समाधान योजना के तहत जिले के ऐसे बकायादार जिन्होंने निगम से ऋण लिया हैं और वो अवधिपार हो गया हैं। ऐसे बकायादारों को योजना के तहत राशि जमा करवाने पर दण्डनीय ब्याज में शत-प्रतिशत छूट दी जा रही हैं। उन्होंने बताया कि योजना के तहत राशि जमा करवाने की अंतिम दिनांक 31 मार्च निर्धारित हैं।
साथ ही 2022-23 के तहत नए आवेदन भी आमंत्रित किए गए हैं।
अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि कई ऋणियों से बार-बार संपर्क करने पर भी जमा नहीं करवाने वालों के खिलाफ भारतीय दण्ड संहिता 138 के तहत कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी।