विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। सम्भागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने पंचायत समिति उच्चैन एवं बयाना के विभिन्न कार्यालयों एवं विकास कार्योें का बुधवार को आकस्मिक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान सम्भागीय आयुक्त वर्मा ने सीएचसी उच्चैन में मरीजों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में जानकारी देकर योजना में शत-प्रतिशत पंजीयन कराने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने सीएचसी की चिकित्सा व्यवस्थाओं का अवलोकन कर आवश्यक सुधार के निर्देश दिये तथा सीएचसी के दवा वितरण एवं भण्डारण केन्द्र का अवलोकन कर निःशुल्क वितरण की जा रही दवाओं के वितरण एवं वितरित की गयी दवाओं की पर्चियों का ऑनलाइन इंद्राज करने हेतु लम्बित प्रकरणों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए नियमित रूप से ऑनलाइन इंद्राज करने के निर्देश दिये। उन्होंने वार्ड में भर्ती मरीजों से चिकित्सालय की व्यवस्थाआंे एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से मिल रही सुविधाओं के बारे में पूछताछ की।
इसके पश्चात् सम्भागीय आयुक्त ने इंदिरा रसोई योजना के तहत संचालित इंदिरा रसोई का निरीक्षण कर रसोई में भोजन निर्माण के दौरान बरती जा रही स्वच्छता एवं स्वयं टोकन लेकर भोजन की गुणवत्ता को परखा।
इसके बाद उन्होंने उच्चैन – गहनोली मोड रोड पर चल रहे सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि निर्माण कार्य की निरंतर मॉनिटरिंग कर गुणवत्ता का ध्यान रखें। उन्होंने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कैमासी में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण करते हुए उन्होंने वहां बच्चों को दिए जाने वाले पोषाहार की जानकारी ली और साथ ही बच्चों से गिनती बुलवाकर उनकी शैक्षणिक गुणवत्ता की भी परख की तथा उन्होंने आंगनबाडी केन्द्र में पोषण वाटिका लगवाए जाने के निर्देश एसडीएम को दिए। इसके बाद संभागीय आयुक्त ने एसडीएम कार्यालय उच्चैन का औचक निरीक्षण किया तथा आवश्यक व्यवस्थाओं में सुधार करने के निर्देश दिए।
संभागीय आयुक्त श्री वर्मा ने आदर्श राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र झील का बाड़ा का भी औचक निरीक्षण किया जिसमें उन्होंने कार्मिकों की उपस्थिति पंजिका की जांच की जिसमें चार कार्मिक अनुपस्थित मिले। उन्होंने चिकित्सा प्रभारी से मुख्यमंत्री संबल योजना में लगाए गए कार्मिकों एवं उनको आवंटित कार्य के बारे में भी जानकारी ली जिस पर वहां पर कुछ कार्मिकों की योग्यता बीएड पाई जाने पर उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि इन इंटर्नशिप युवाओं को विद्यालय में लगाये जायें जिससे इनकी योग्यता का पूरा लाभ मिल सके। उन्होंने दवा भण्डारण कक्ष का भी निरीक्षण किया। उन्होंने मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना एवं निशुल्क जांच योजना के तहत ओपीडी में आने वाले रोगियों की दवाई पर्चियों के बारे में जानकारी ली और नियमित रूप से पोर्टल पर दर्ज किए जाने के निर्देश दिये। उन्होंने 1 जनवरी से 4 जनवरी तक के रिकॉर्ड को दिखाया जिसमें पाया गया कि ओपीडी में 1 जनवरी को 27 रोगी, 2 जनवरी को 97, 3 जनवरी को 84 व 4 जनवरी को 110 मरीज सहित 4 दिन में 318 रोगियों की पर्ची में से पोर्टल पर 170 रोगियों की पर्चियों का दर्ज होना नहीं पाया गया जिस पर उन्होंने चिकित्सा प्रभारी पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए । श्री वर्मा ने चिकित्सा प्रभारी से मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से वंचित रहे परिवारों का शत-प्रतिशत पंजीयन कराने के निर्देश दिये।
इसके बाद संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने बयाना कस्बे की मुख्य सड़क पर चल रहे इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया और मस्टरोल के अनुसार श्रमिकों की हाजिरी करवाई वहां पर उन्होंने 6 श्रमिकों के ऊपर एक मैट लगा होने पर मैट को हटाने के निर्देश दिए साथ ही मदरसा जामिया दारुल खैर मीराना के कब्रिस्तान की साफ सफाई के लिए लगाए गए इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत श्रमिकों की मस्टरोल में 4 श्रमिकों की अनुपस्थिति पाई गई। इसी प्रकार दमदमा रोड पर भी चल रहे साफ सफाई के कार्यों का निरीक्षण किया जिस पर श्री वर्मा ने दमदमा रोड पर चल रहे सफाई कार्य को देखकर गहरी नाराजगी व्यक्त की इस रोड पर सफाई की उपयोगिता ना होने पर भी श्रमिक क्यों लगाए गए हैं वहां पर मेट को हटाने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए।
संभागीय आयुक्त वर्मा ने राजकीय चिकित्सालय बयाना के पास प्रथम तल पर संचालित इंदिरा रसोई को किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरित करने एवं साफ-सफाई व भोजन में गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने नगरपालिका बयाना के एक भवन में संचालित रेन बसेरा एवं इंदिरा रसोई संख्या 170 का निरीक्षण किया। वहां पर भी भोजन व्यवस्था प्रथम तल पर करवाया जाना पाया गया जिस पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए उपखंड अधिकारी को निर्देशित किया कि ऐसे स्थानों को चिन्हित कर भूमि तल वाले भवन में ही इंदिरा रसोई संचालित करवाएं जिससे कि वृद्ध व दिव्यांग जनों को परेशानी ना हो। यहां पर उन्होंने लोगों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता बनाए रखने एवं साफ सफाई के निर्देश संचालक को दिए साथ ही रैन बसेरे में पुरुष एवं महिलाओं के ठहरने की अलग से व्यवस्था करने एवं सर्दी के मौसम के बिस्तर एवं अलाव की व्यवस्था करने के निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान उपखण्ड अधिकारी उच्चैन सिद्वार्थ पलानीचामी, उपखण्ड अधिकारी बयाना त्रिलोक चन्द मीना, तहसीलदार उच्चैन भानूप्रताप, तहसीलदार बयाना अमित शर्मा, विकास अधिकारी उच्चैन कृष्णकांत शर्मा सहित सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।