विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकतंत्र को मजबूत बनाने हेतु निर्वाचन प्रक्रिया में मतदाताओं की जागरूकता नैतिक दायित्व एवं गुणवत्ता पूर्ण सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु संगठित एवं असंगठित क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता मंचों का गठन किये जाने के निर्देश दिये हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक रंजन ने लोकतंत्र में मतदाताओं की शत-प्रतिशत सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए जागरूकता की आवश्यकता के लिए संगठित क्षेत्र के समस्त कार्यालयों एवं असंगठित क्षेत्र की संस्थाओं में मतदाता जागरूकता मंच गठित करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने बताया कि कार्यालयों में मतदाता जागरूकता मंच के प्रभारी अधिकारी के रूप में पदस्थापित उच्च अधिकारी से द्वितीय स्तर के अधिकारी या कार्मिक को नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया जायेगा। उन्होंने समस्त विभागों एवं संस्था के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि मतदाता जागरूकता मंचों का गठन कर निर्धारित प्रारूप में गठन संबंधी सूचना तत्काल भिजवायें।