रैली ने कराया भारत दर्शन, पाली ने बिछाए पलक पावडे : स्काउट गाइड ने किया शहर भ्रमण

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। राष्ट्रीय स्काउट गाइड जम्बूरी के तीसरे दिन शुक्रवार को विभिन्न प्रांतों से आए 500 स्काउट गाइड के दल ने परंपरागत वेशभूषा में पाली शहर का भ्रमण किया। इससे पालीवासियों को मानो भारत दर्शन सी अनुभूति हुई। अतिथि सत्कार के लिए विख्यात पाली ने इन नन्हे पावणो का पलक पावडे बिछा कर स्वागत किया।


रोहट स्थित जम्बूरी स्थल से विभिन्न प्रान्तों के 500 स्काउट गाइड का दल दोपहर करीब 1ः00 बजे सेवा समिति आश्रम पहुंचा। वहां से भोजन के पश्चात दल बांगड़ विद्यालय खेल मैदान आया। यहां स्काउट-गाइड की रैली को अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन श्री चंद्रभानसिंह भाटी, एडीएम सिलिंग श्री जब्बरसिंह, समाजसेवी महावीरसिंह सुकरलाई ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान स्काउट राज्य संगठन आयुक्त श्री बाबूसिंह राजपुरोहित, सीओ स्काउट पाली गोविंद मीणा, सहायक जिला कमिश्नर बसंत परिहार आदि भी उपस्थित रहे। रैली में सभी प्रान्तों के बच्चे अपने वहां की परंपरागत वेशभूषा धारण किये थे। वहीं हाथों में राष्ट्रीयता और सद्भावना से ओतप्रोत नारों की तख्तियां थामे चल रहे थे। रैली बांगड़ स्कूल से शुरू होकर अहिंसा सर्कल, नवलखा रोड, गुलजार चौक, गोल निंबड़ा, सर्राफा बाजार, सोमनाथ मंदिर, सूरजपोल, अंबेडकर सर्कल, गांधी मूर्ति, शहीद स्मारक होते हुए मिल गेट बस स्टैंड पहुंची। वहां से वाहनों में जंबूरी स्थल के लिए रवाना हुए। रैली का जगह-जगह पर विभिन्न संस्था-संगठनों ने स्वागत किया।