विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। निम्बली रोहट में चल रही 18वी राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के तत्वावधान में चल रही मॉडल स्टेट राजस्थान विकास प्रदर्शनी में शनिवार को भीड़ उमड़ी। राजस्थान सहित देश भर से आए लोगों ने राजस्थान की जनप्रिय सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जाना। वहीं प्रगति के पथ पर अग्रसर हो रहे राजस्थान के बारे में जानकर अभिभूत हुए।
राष्ट्रीय स्काउट जंबूरी में शनिवार को हजारों की संख्या में विजिटर्स पहुंचे। जम्बूरी में प्रवेश के साथ मुख्य द्वार के पास ही सजी विकास प्रदर्शनी का रुख किया। आमजन ने यहां राजस्थान सरकार की ओर से पिछले 4 वर्षों में विभिन्न योजनाओं के माध्यम से किए गए विकास कार्यों की जानकारी ली। साथ ही सरकार की अति महत्वकांक्षी चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना एवं चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना सहित सभी फ्लैगशिप योजनाओं तथा उनसे लाभान्वित होने की प्रकिया को जाना। सूचना प्रौद्योगिकी में राजस्थान के लगातार बढ़ते कदम, सोलर एनर्जी में सिरमौर राजस्थान, महिला सशक्तिकरण के लिए चलाई जा रही उड़ान शक्ति योजना आदि से सभी रूबरू हुए।
सेल्फी का दिखा क्रेज
प्रदर्शनी में युवाओं सहित सभी लोगों में सेल्फी लेने का क्रेज नजर आया। लोगों ने वहां लगी विभिन्न योजनाओं और विकास कार्यो की स्टेन्डीज, खादी प्रदर्शनी, महात्मा गांधी के चरखे आदि के साथ सेल्फी ली।
डाउनलोड किया एप
प्रदर्शनी में सूचना जनसंपर्क विभाग की ओर से आमजन को सुजस बुलेटिन, सुजस वीडियो बुलेटिन, सुजस आवाज आदि के बारे में अवगत कराया। साथ ही सरकार की हर योजना और नवीनतम अपडेट के लिए लांच किए गए सुजस एप का महत्व बताते हुए लोगों के मोबाइल में हाथों-हाथ ऐप डाउनलोड कराए।
प्रकाशित प्रचार सामग्री का हाथों-हाथ वितरण
प्रदर्शनी में राजस्थान की 4 वर्ष की उपलब्धियों की बुकलेट, कलेण्डर, जन घोषणा पत्र की क्रियान्विति बुकलेट्स सहित अन्य प्रकाशित प्रचार सामग्री का वितरण किया गया। सरकारी भर्ती परीक्षाओं के लिए बहु उपयोगी इस प्रकाशित सामग्री को प्राप्त करने के लिए युवाओं में खासा उत्साह नजर आया। वहीं बड़े बुजुर्गों और महिलाएं भी पीछे नहीं रहे