भरतपुर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड के संचालक मण्डल का चुनाव 24 को

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड के संचालक मण्डल का मतदान 24 जनवरी को किया जायेगा |
राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकारी संजय माथुर द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड के संचालक मण्डल के सदस्यों एवं अध्यक्ष पद हेतु निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है जिसके तहत निर्वाचन की लोकसूचना जारी एवं 30 मार्च 2021 को प्रस्तावित मतदाता सूची का प्रकाशन 9 जनवरी को, प्रस्तावित मतदाता सूची पर आक्षेपों की प्राप्ति 09 से 16 जनवरी को दोपहर 01.00 तक तत्पश्चात् प्राप्त आक्षेपों की सुनवाई कर अन्तिम मतदाता सूची का प्रकाशन,18 जनवरी को प्रातः 09.30 से दोपहर 12:30 बजे तक नाम निर्देशन पत्रों की प्राप्ति, तत्पश्चात प्राप्त नामनिर्देशन पत्रों की सूची का प्रकाशन तथा दोपहर 1.30 बजे से सांय 4.30 बजे तक नामनिर्देशन पत्रों की जांच तत्पश्चात वैध नामनिर्देशन पत्रों की अंतिम सूची का प्रकाशन , 19 जनवरी को प्रातः 10:00 से दोपहर 02:00 तक उम्मीदवारी से नाम वापसी तत्पश्चात चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची का अंतिम प्रकाशन तथा 24 जनवरी को प्रातः 09.00 से सांय 04.00 तक मतदान आवश्यक होने पर तत्पश्चात मतगणना की जायेगी | उन्होंने बताया कि अध्यक्ष पद हेतु 25 जनवरी को प्रातः 09:00 से प्रातः10:00 तक नामनिर्देशन पत्रों की प्राप्ति तत्पश्चात प्राप्त नामनिर्देशन पत्रों की सूची का प्रकाशन , प्रातः 10.30 से दोपहर 12:00 तक नामनिर्देशन पत्रों की जांच एवं दोपहर 12:30 तक वैध नामनिर्देशन पत्रों की सूची का प्रकाशन एवं दोपहर 01:00 तक उम्मीदवारों से नाम वापसी तत्पश्चात् चुनाव में भाग लेने वाले उम्मीदवारों की सूची का अंतिम प्रकाशन, दोपहर 03:00 से दोपहर 04:00 तक मतदान आवश्यक होने पर तत्पश्चात मतगणना कर परिणाम घोषित किया जायेगा | उन्होंने बताया कि पूर्व में 05 अप्रैल 2021 को निर्वाचन अधिकारी द्वारा कोविड़ 19 महामारी के परिप्रेक्ष्य में निर्वाचन प्रस्तावित मतदाता सूची के प्रकाशन के पश्चात् स्थगित किया गया था। अब निर्वाचन की शेष प्रक्रिया का कार्यक्रम निर्धारित कर घोषित किया गया है |