विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। पंचायत समिति बज्जू खालसा की ग्राम पंचायत बज्जू खालसा और मिठडिया में चल रहे सामाजिक अंकेक्षण कार्य का मनरेगा लोकपाल किशोर सिंह राठौड़ ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत बज्जू खालसा में सामुदायिक स्वच्छता कॉन्प्लेक्स ,कचरा संग्रहण केंद्र ग्रेवल सड़क तथा दो प्रधानमंत्री आवास का निरीक्षण किया
मौके पर उपस्थित बीआरपी श्रवण कुमार को नियमानुसार अंकेक्षण कार्य संपादित करने के निर्देश प्रदान किए ।
तत्पश्चात ग्राम पंचायत मिठड़िया में अमृत सरोवर के तहत चयनित तलाई, प्रधानमंत्री आवास, ग्रेवल सड़कों और ग्राम पंचायत का निरीक्षण कर मौके बीआरपी विकास नैण को रिकॉर्ड अनुसार और मौका स्थिति के अनुसार अंकेक्षण कार्य सुचारू रूप से करने के लिए निर्देश प्रदान किए ।
श्री राठौड़ ने बताया कि मनरेगा और केंद्र सरकार की योजनाओं का सामाजिक अंकेक्षण योजनाओं की क्रियान्विति की वास्तविक स्थिति जनता के सामने उजागर करता है और इसे नियमानुसार संपादित किया जाना चाहिए।
इस दौरान विकास अधिकारी श्री अमर सिंह बीका, ग्राम विकास अधिकारी अशोक कुमार ,भूरसिंह, कनिष्ठ सहायक चंदा ,पंचायत समिति सदस्य
रामकुमार गोदारा, भींयाराम गोदारा, दोनों ग्राम पंचायतों के सामाजिक अंकेक्षण दल की उपस्थिति रही।