सड़क सुरक्षा रथ को हरी झण्डी दिखाकर किया सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारम्भ

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। राज्य सरकार एवं परिवहन विभाग की ओर से सड़क सुरक्षा के प्रति आमजन में जागरूकता एवं सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उददेशय से इस वर्ष सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन  11 से 17 जनवरी तक किया जाऐगा जिसका मुख्य विषय ‘‘परवाह करेंगे – सुरक्षित रहेंगे‘‘ रखा गया है।
सडक सुरक्षा सप्ताह का शुभारम्भ  सतीश कुमार, प्रादेशिक परिवहन अधिकारी एवं अभय मुदगल, जिला परिवहन अधिकारी द्वारा कार्यालय प्रादेषिक परिवहन अधिकारी, परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग के कार्यालय से किया गया।
प्रादेशिक परिवहन अधिकारी सतीश कुमार द्वारा उपस्थित आमजन एवं कार्यालय स्टाफ को मुख्यमंत्री महोदय द्वारा आमजन को दिये गये सन्देश को पढ़कर सुनाया जिसमें सड़क सुरक्षा को राज्य की सर्वाेच्च प्राथमिकता तय किया गया है एवं सड़क दुर्घटनाओं एवं मृत्युदर में कमी लाने के हर संभव प्रयास की बात कही गयी। उन्होंने उपस्थित अधिकारियोें, कर्मचारियों एवं आमजन को सड़क सुरक्षा पर सुरक्षित वाहन चालन हेतु शपथ दिलाई गयी तथा सड़क दुर्घटना को भी एक आपदा मानते हुये सड़क पर सुरक्षित वाहन चलाने की अपील की साथ ही बतलाया कि सड़क दुर्घटना होने पर पीड़ित परिवार को बहुत परेशानियों से गुजरना पड़ता है, और स्वंय की सुरक्षा के लिये सड़क सुरक्षा अपनाने पर बल दिया।
कार्यक्रम में प्रादेशिक परिवहन अधिकारी के साथ  अभय मुदगल, जिला परिवहन अधिकारी, प्रोग्रामर  बहादुर सिंह, परिवहन निरीक्षक  मनोज सिंघल, सहायक लेखाधिकारी  दिनेश शर्मा,  मनीष शर्मा,  देवेन्द्र सिंह,  भानुप्रताप सिंह एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा । कार्यक्रम का संचालन  दिनेश शर्मा, सहायक लेखाधिकारी द्वारा किया गया ।
जिला परिवहन अधिकारी अभय मुदगल ने सडक सुरक्षा सप्ताह दौरान समस्त राजकीय विभागों, स्वंय सेवी संस्थाओं , हितकर विभागों व आमजन केा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में सहभागिता निभाकर सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा महामंत्र का प्रचार – प्रसार करने हेतु आग्रह किया है। सुरक्षा सप्ताह के दौरान 12 जनवरी को कुम्हेरगेट चौराहे पर दोपहर 1 बजे यातायात नियमों के उल्लघंनकर्ताओं को फूल देकर समझाईश के साथ-साथ प्रवर्तन कार्यवाही की जाएगी।
सड़क सुरक्षा शपथ का आयोजन 17 को
राज्य सरकार एवं परिवहन विभाग द्वारा 32वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 11 जनवरी से 17 जनवरी तक मनाया जायेगा। सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान 17 जनवरी को प्रातः 11 बजे सड़क सुरक्षा शपथ का आयोजन सभी राजकीय/उपक्रम/निगम कार्यालयों एवं उनके अधीनस्थ कार्यालयों/संस्थाओं में किया जायेगा।