स्वामी विवेकानंद के विचार आज भी प्रासंगिक है – हरीश मित्तल
विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा गुरुवार को रेयान कॉलेज फॉर हायर एजुकेशन में राष्ट्रीय युवा दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक हरीश मित्तल ने कहा कि युवाओं के लिए स्वामी विवेकानंद एक प्रेरणा स्त्रोत थे युवा उनके दर्शन से प्रभावित हैं उनके दार्शनिक विचार वर्तमान में प्रासंगिक हैं | स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि उठो जागो और तब तक लगे रहो जब तक कि लक्ष्य तक ना पहुंचे | पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने कहा कि युवाओं को सपना देखना चाहिए और उस सपने को पूरा करने के लिए अंतिम क्षण तक प्रयास करना चाहिए । उन्होंने कहा कि अरुणिमा सिन्हा का उदाहरण हम ले सकते हैं जिन्होंने पैर कट जाने के बावजूद भी एवरेस्ट पर विजय पताका फहराई थी | उन्होंने कहा कि युवा अपना लक्ष्य तय करें और उस पर कार्य करें ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सुरेश विश्नोई ने कहा कि युवा शक्ति कुछ भी करने में सक्षम है। युवा वर्ग अपना लक्ष्य तय करे और उसके बारे में सोते उठते सोचे और उसे आत्मसात करते हुए मेहनत करे तो लक्ष्य को हासिल करने से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने युवाओं से विपरीत परिस्थितियों का निडरता के साथ सामना करने हेतु आह्वान किया।उन्होंने कहा कि युवाओं के कल्याण के लिए राज्य सरकार खेलों में 2% आरक्षण के साथ साथ आउट ऑफ टर्न नियुक्तियां दे रही है। साथ ही मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना समेत कई योजनाएं चला रही है।जिसका युवा वर्ग लाभ उठाएं।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सरस्वती कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ श्याम सुंदर शर्मा ने कहा कि नेहरू युवा केंद्र द्वारा युवाओं के कल्याण के लिए बेहतरीन कार्य किए जा रहे हैं | उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि व्यक्तित्व निर्माण के विकास में हमें स्वामी विवेकानंद से प्रेरणा लेकर के हम आगे बढ़ सकते हैं | युवा उन्हें आइडियल मान करके राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दे सकते हैं ।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता रयान कॉलेज के प्राचार्य डॉ संतोष राजपुरोहित ने कहा कि युवाओं को चाहिए कि वह स्वामी विवेकानंद के दर्शन से बहुत कुछ प्राप्त कर सकते हैं उन्होंने कहा कि अगर युवा आध्यात्मिक दृष्टिकोण से मजबूत होगा तो वह कोई भी कार्य करने में सक्षम रहेगा । उन्होंने कहा कि युवाओं मैं बहुत ज्यादा ऊर्जा होती है अगर वह ऊर्जा सकारात्मक दिशा में लगाता है तो वह बहुत कुछ कर सकता है |
जिला युवा अधिकारी रीना केसरिया ने कहा कि युवाओं को चाहिए कि वह सबसे पहले अपना लक्ष्य निर्धारित करें की उसे किस प्लेटफार्म पर जाना है उनके पास वहां तक पहुंचने का प्रॉपर रोड मैप होना चाहिए और रोड मैप के बाद उस पर कठोर परिश्रम करके ही हम वहां पहुंच सकते हैं । उन्होंने कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं है उन्होंने अपना अनुभव बताते हुए कहा कि उनके द्वारा अभी तक 11 प्रतियोगिताएं परीक्षा क्वालीफाई की है तो यह हमें तय करना है कि हम कहां जाना चाहते हैं और उनके लिए हम कितना परिश्रम करते हैं ।
कार्यक्रम में जिला युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति के सदस्य दलीप वर्मा ने कहा कि युवाओं के व्यक्तित्व विकास , कल्याण और संवर्धन में नेहरू युवा केंद्र के कार्यक्रमों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है और वह इनके माध्यम से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा को प्रस्तुत कर सकने का एक सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि नेहरू युवा केंद्र द्वारा अनेक युवाओं को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी बात रखने और पहचान बनाने में हनुमानगढ़ नेहरू युवा केंद्र का योगदान रहा है उन्होंने अनेक युवाओं के कल्याण संबंधी योजनाओं की जानकारी प्रदान की ।
कार्यक्रम में प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया और प्रश्नोत्तरी में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया । कार्यक्रम में रयान कॉलेज ग्रुप के निदेशक करणवीर चौधरी ने आए हुए मेहमानों का धन्यवाद ज्ञापित किया । जिला युवा अधिकारी रीना केसरिया ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया । कार्यक्रम का मंच संचालन जिला युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति सदस्य दलीप वर्मा ने किया ।