विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। नवीन गठित कृषि उपज मण्डी समिति मोहनगढ मे अध्यक्ष/उपाध्यक्ष का चुनाव करवाने के लिए प्रथम बैठक उपखण्ड अधिकारी जगदीश सिंह आशिया प्राधिकृत अधिकारी, (निर्वाचन) कृृषि उपज मण्डी समिति मोहनगढ की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
मण्डी सचिव जय किशन विश्नोई ने बताया कि बजट भाषण वर्ष 2020-21 में गौण मण्डी यार्ड मोहनगढ को स्वतंत्र मण्डी स्थापित करने की घोषणा की गई थी। इस संबंध में उपखण्ड अधिकारी जगदीश सिंह आशिया प्राधिकृत अधिकारी, (निर्वाचन) कृृषि उपज मण्डी समिति मोहनगढ जैसलमेर अध्यक्षता मे नवीन गठित कृषि उपज मण्डी समिति मोहनगढ मे अध्यक्ष/उपाध्यक्ष का चुनाव करवाने के लिए प्रथम बैठक आयोजित की गई। राज्य सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार मनोनीत सदस्य रतनाराम, भंवरुराम मेघवाल, रुपचन्द सोनी, खेताराम प्रजापत, काबुल सिंह, रतन सिंह, भीखाराम, बालाराम, बजरंगा राम पंवार को सर्वप्रथम बैठक के प्रारम्भ में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। तत्पश्चात अध्यक्ष पद के चुनाव का कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया। इस दौरान केवल एकमात्र उम्मीदवार रुपचन्द सोनी पुत्र उत्तम चन्द सोनी पता चक 3, पं. स. मोहनगढ तहसील मोहनगढ जिला जैसलमेर का मनोनयन पत्र प्राप्त हुआ इसलिये जगदीश सिंह आशिया प्राधिकृत अधिकारी, (निर्वाचन) द्वारा रुपचन्द सोनी पुत्र उत्तम चन्द सोनी कृषि उपज मण्डी समिति, मोहनगढ के अध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया एवं अध्यक्ष पद की शपथ दिलाई गई। इसके पश्चात् उपाध्यक्ष पद हेतु चुनाव कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया। उपाध्यक्ष पद के लिए भी केवल एकमात्र उम्मीदवार रतनाराम पुत्र चूनाराम, निवासी ग्राम थईयात तहसील व जिला जैसलमेर का मनोनयन पत्र प्राप्त हुआ इसलिये जगदीश सिंह आशिया प्राधिकृत अधिकारी, (निर्वाचन) द्वारा रतनाराम पुत्र चूनाराम को कृषि उपज मण्डी समिति, मोहनगढ के उपाध्यक्ष पद हेतु निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया एवं अध्यक्ष पद की शपथ दिलाई गई। इस दौरान उम्मेद सिंह तंवर, बालाराम धनदेव, बलवीर सिंह पूनिया आदि उपस्थित रहें।